Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

बाल दिवस पर सीएम पुष्कर धामी ने दी शुभकामनाएं! हल्द्वानी में एन. एस. एस प्रोग्राम में बंटी कापी किताबें! पढ़ें बाल दिवस समाचार…

खबर शेयर करें -

देहरादून/हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाल दिवस पर प्रदेश के बालक बालिकाओं को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार बाल विकास के लिए मिशन बतौर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा बच्चे ही इस देश ओर प्रदेश का भविष्य है और पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार बाल विकास विभाग के तहत बाल कल्याण की कई योजना चला रही है ।

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज * अपर सचिव मनमोहन मैनाली ने किया तूफानी दौरा! पढ़ें क्या दिए निर्देश...

इधर आज हल्द्वानी एमआईटी कॉलेज लामाचौड़ की एनएसएस की इकाई शाखा द्वारा बाल दिवस के अवसर पर संस्थान के प्रबंधक डॉक्टर बी.एस.बिष्ट कार्य दिशा निर्देश डॉक्टर तरुण सक्सेना CEO ACIC संस्थापक डॉ.कमल रावत प्रबंधन विभाग के तारा दत्त तिवारी कंप्यूटर विभाग की विभागा अध्यक्ष हेमा नेगी एन एस एस प्रोग्राम अधिकारी मोहित सुयाल की उपस्थिति में विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों मैं अध्यनरत छात्र छात्राओं को बाल दिवस पर निशुल्क पाठ्यसामग्री जिसमें कॉपी किताबें पेन पेंसिल इत्यादि वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज * हटाया गया अतिक्रमण! जब्त किया सामान! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट...

इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक गण एवं एमआईटी कॉलेज के शिक्षक आशुतोष पांडे कुमारी कविता बिष्ट श्रीमती आयुषी उपाध्याय, और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे गोकुलानन्द जोशी, हिमानी राणा, खुशी पांडे, विशाल बिष्ट तरुण,सौरभ और मनदीप उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad