लालकुआं। आज लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट के साथ एक मुलाकात ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष नरेंद्र नाथ गोस्वामी के आवास पर एक मुलाकात कुछ लोगों का अंदाज जुदा होता है और वह अपनी स्टाइल बदल नहीं सकते! जो लोग वर्षों से समाज के साथ होते हैं और हर सुख दुख में साथ रहते हैं वह हमेशा एक जैसे नजर आते हैं इसका उदाहरण आज देखने को मिला !
*दूरगामी नयन* की टीम निकल रही थी कि कार्यकर्ता भाजपा ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष नरेंद्र नाथ गोस्वामी के आवास पर अचानक विधायक डा मोहन बिष्ट पहुंच गए और उनके साथ स्थानीय समाज सेवी युवा नेता दिनेश राणा भी मौजूद थे और फिर एक कप चाय के साथ लंबी बातचीत हुई।
पार्टी संगठन पर चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी संगठन में सबका सम्मान सर्वोपरि है इसलिए सबको मिलकर पीएम नरेंद्र मोदी जी और सीएम पुष्कर धामी सरकार के मिशन को धरातल पर उतारना है इसके प्रयास चल रहे हैं तो कुछ लोग व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं जिसे जनता को भी समझना होगा।
इससे पूर्व वह कारगिल शहीद सूबेदार गोविन्द सिंह पपोला के पौत्र के नामकरण संस्कार में शामिल होकर आए थे! लोगों से नित्य घर में मिलना फिर अपने क्षेत्र में निकल जाना और लोगों से संवाद कायम रखना अपने आप में एक कला है। सालों से लगातार मोहन बिष्ट का यह कार्य ही उनका मजबूत आधार है। उनसे दूरगामी नयन की आज लंबी बातचीत हुई और उन्होंने कहा वह ऐसा कार्य करने के पक्षधर है जो इतिहास बने!
उन्होंने कहा जल्द बिंदुखत्ता राजस्व गांव बनेगा इसके लिए देहरादून से खुश खबरी कभी भी मिल सकती है फाइल राज्य स्तर पर पहुंच गई है सीएम पुष्कर धामी सरकार इसे लेकर गंभीर है।
बताते चलें डा मोहन बिष्ट ने पिछले बीस साल से जो सक्रिय रूप से लोगों के दुख सुख में साथ निभाया है उसका ही परिणाम है कि कद्दावर नेता हरीश रावत को लगभग अठारह हजार वोटों से हरा दिया था। उस समय चर्चा आम थी कि मोहन दा को मंत्री बनाया जाएगा लोगों को उम्मीद थी जो आज तक उम्मीद रह गई!
आज विधायक डा मोहन बिष्ट ने आदर्श इंटर कालेज में पचास छात्रों के लिए आवास की बुनियाद का भूमि पूजन किया और तीन पानी बरेली रोड में कई जगह राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों संग धरातलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को समय पर कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।
कहा कि वह जनता के सेवक हैं छात्र जीवन से समाज सेवा की है कोई नए रंगरूट नहीं जो बाबू जी या चचा ताऊ के नाम पर टिकट मांगते फिर रहे हों! उन्होंने कहा वह समाज के लिए काम कर रहे हैं तो कुछ लोगों का भविष्य खतरे में पड़ गया है और वह लोगों की गुमराह कर रहे हैं जबकि जनता अपने मोहन दा को जानती है।
उन्होंने कहा जो लोग जनता की गुमराह करते हैं वह विकास विरोधी लोग हैं यह जनता को समझना होगा। उन्होंने कहा हर घर नल योजना को मूर्त रूप देने के बाद काम तेज हो गया है लोग जमीन देने लगे हैं विकास के लिए।
वह कहते हैं जनता ने उनको विधायक बनाया है इसलिए जनता की सेवा उनका धर्म है। उन्होंने कहा पूरे विधान सभा क्षेत्र में जल्द ही करोड़ों रुपए के विकास कार्य स्वीकृत हुए हैं। उन्होंने कहा वह जनता दरबार रोज लगाकर हर जगह की समस्या का समाधान करते हैं जिसे परेशानी होती है उसकी मदद अपने स्तर से भी करते आ रहे हैं।
वह कहते हैं छात्र जीवन से ही समाज से जुड़ा रहा कई महत्व पूर्ण पदों पर रहा लेकिन जनता से रिश्ता कायम रहा है जो भविष्य में भी कायम रहेगा। उन्होंने कहा विधायक निधि से जितना संभव हो सके वह धरातल पर कार्य करते हैं कई काम होने हैं जो निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर हैं।
वह कहते हैं पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम पुष्कर धामी सरकार का आशीर्वाद मिलेगा और राजस्व गांव का सपना पूरा होगा इस उम्मीद के साथ वह जनता को आश्वस्त करते हैं।
More Stories
डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट…
प्राचीन शिव मंदिर शांतिपुरी में अखंड रामायण 26 से! पढ़ें शांतिपुरी समाचार…
संविधान दिवस पर 25 सामाजिक संगठन होंगे सम्मानित! पढ़ें रामनगर अपडेट…