हल्द्वानी । वर्तमान में जनपद पिथौरागढ़ में प्रादेशिक सेना भर्ती रेली चल रही है जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के युवा हिस्सा ले रहे हैं । सेना द्वारा उत्तर प्रदेश के उम्मीदवारों के लिये दिनांक 26 नवम्बर 2024 से 01 दिसम्बर 2024 तक दानापुर (बिहार) में भी भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है ।
उत्तर प्रदेश के जो उम्मीदवार पिथौरागढ़ की भर्ती में किसी कारण से नही पहुंच पा रहे हैं वह निराश न हों । ऐसे उम्मीदवार दिनांक 26 नवम्बर 2024 से 01 दिसम्बर 2024 तक दानापुर (बिहार) में होने वाली भर्ती में भी हिस्सा ले सकते हैं ।
बताते चलें आजकल हल्द्वानी से लेकर पिथौरागढ़ तक बिहार के युवाओं का हुजूम दिखाई दे रहा है हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से सैकड़ों युवा रोज पिथौरागढ़ के लिए वाहन की तलाश में देखे जा सकते हैं।
इन बेरोजगारों के लिए सेना ने अपील भी जारी की है कि वह निराश न हों बिहार में भी 26 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक भर्ती रैली का आयोजन होगा।















More Stories
चमोली- जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी पर हो गयी कार्यवाही…डीएम संदीप तिवारी पर लगाए थे आरोप
लालकुआं:- लोग करते रह गए फोन नहीं पहुंची आपातकालीन सेवा-108, 112 बनी मददगार… पढ़े पूरा मामला…
*ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग…