हल्द्वानी। एफटीआई हल्द्वानी में जिला स्तरीय खेल महाकुम्भ 2024 के नौवें दिन पर जानकारी देते हुए जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतिक जोशी ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में अण्डर-17 बालिका वर्ग में विकासखंड धारी टीम, प्रथम तथा विकासखण्ड रामगढ की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
गोला फेंक प्रतियोगिता में अण्डर-14 बालक वर्ग में विकासखण्ड धारी के जितेन्द्र अधिकारी प्रथम, विकासखण्ड धारी के चमन कुमार द्वितीय तथा विकासखण्ड रामनगर ऋषभ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
4×400दौड प्रतियोगिता में अण्डर-20 बालक वर्ग में विकासखण्ड हल्द्वानी के राहुल, अजय नागर, मनीष तथा राहुल सिंह ने प्रथम, विकासखण्ड कोटाबाग के रोहित पाल, भुवन भट्ट, आकाश तथा शुुभम ने द्वितीय तथा विकासखण्ड रामनगर के विक्रम सिंह, रषि सिंह तथा विनीत मेहरा तृतीय स्थान पर रहे।
इसी प्रकार वॉलीबॉल प्रतियोगिता में अण्डर-23 बालक वर्ग में विकासखंड हल्द्वानी ने प्रथम तथा विकासखंड रामनगर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
















More Stories
“ब्रेकिंग न्यूज* अपने प्रिय साथी की याद में बिंदुखत्ता पहुंचे कई रंगकर्मी! पढ़ें लोक गायक स्वर्गीय प्रहलाद मेहरा की प्रथम पुण्य तिथि अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज*आपदा प्रबंधन टीम ने किया चोरगलिया के तटीय क्षेत्रों का निरीक्षण! पढ़ें चोरगलिया अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज* एक सप्ताह में नदी से हटा लें मजदूर अपनी झोपड़ियां! पढ़ें क्या दी चेतावनी…