देहरादून। आज सीएम पुष्कर धामी कैबिनेट की बैठक में बाइस प्रस्तावों पर मुहर लगी है। सीएम पुष्कर धामी ने कहा है सरकार जनता के द्वार तक सीधे संपर्क में रहेगी इसके लिए हर ब्लॉक स्तर पर अधिकारियों को भेजकर वस्तु स्थिति से सरकार अवगत होकर जन अनुरूप विकास कार्यों को पारदर्शिता के साथ धरातल पर उतारना चाहती है।
सीएम पुष्कर धामी सरकार रोजगार को बढ़ाने की दिशा में निर्णायक भूमिका निभा रही है इसी के चलते शीतकाल में भी चार धाम यात्रा को प्रारंभ किया जा रहा है। सीएम पुष्कर धामी ने कहा है पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के साथ मिलकर उत्तराखंड को देश का अग्रणीय राज्य बनाए जाने के लिए सबको मिलकर सामूहिक पहल को अमलीजामा पहनाना होगा।
इधर सरकार ने अधिकारियों से भी सहयोग लिया है और अधिकारी भी चाहते हैं कि राज्य में रोजगार के अवसर पैदा हों लेकिन आज तक इस राज्य में स्थितियों के अनुरूप योजना बनाने में कहीं न कहीं कमी रह गई है!
सीएम पुष्कर धामी सरकार रोजगार प्रदान करने वाली योजनाओं को धरातल पर उतार रही है जिससे रोजगार का चहमुखी अवसर खुले! चारधाम यात्राओं को शीत ऋतु में चालू करने से कई लोगों को रोजगार मिलेगा जो धामी सरकार की सोच ही कही जाएगी!
पलायन पर चिंता करने भर से काम नहीं चलेगा! समस्या के लिए फीड बैक लेना होगा! सीएम पुष्कर धामी ने हर जनपद के हर ब्लॉक तक अपर सचिव स्तर के अधिकारी को भेजा है जो बहुत ही स्वागत योग्य कदम है इससे सरकार की पारदर्शी सोच भी साफ झलकती है।
More Stories
देवभूमि को प्रकाशित करने निकली “तेजस्विनी” मुख्यमंत्री और खेल मंत्री रेखा आर्या ने झंडी दिखाकर किया रवाना! पढ़ें … 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर क्या कुछ बोले सीएम *पुष्कर धामी* … विधायक डा. मोहन बिष्ट ने किया सबका स्वागत…
बस दुर्घटना के घायलों से मिल भावुक हुए सीएम पुष्कर धामी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…
दानू इण्टर कालेज का वार्षिकोत्सव समारोह 28 को! पढ़ें किसे बनाया मुख्य अतिथि…