भीमताल/नैनीताल। जिले में सुशासन सप्ताह 19 से 24 दिसम्बर 2024 तक आयोजित किया गया। जिसमें चिकित्सा विभाग एवं समाज कल्याण आदि विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत चिकित्सा विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद में दिनांक 21 दिसम्बर2024 को 11 बजे से 2 बजे तक मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केन्द्र हल्द्वानी मे दिव्यांगजनों की विशेष जांच कर दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं जिले में लम्बित यू.डी. आई.डी. के आवेदन पत्रों के जांच के उपरांत भारत सरकार के पोर्टल पर अग्रसारित करेगें।
जिसमें जिला समाज कल्याण अधिकारी केन्द्र में पंजीकृत ऐसे दिव्यांगजनों को शिविर में आने और यूडीआईडी के लम्बित दिव्यांगजनों को जांच हेतु शिविर में बुलाये जाने की कार्यवाही करेगें।
साथ ही समाज कल्याण विभाग और ग्राम्य विकास विभाग जनजाति बाहुल्य राजकीय इंटर कालेज, थारी में पीएम- जनमन योजनान्तर्गत शिविर का आयोजन कर छात्र / छात्राओं का विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करेगें, स्वास्थ्य विभाग और आयुष विभाग द्वारा विद्यालय में छात्र / छात्राओं के स्वास्थ्य का परीक्षण कर निःशुल्क दवाईयों का वितरण करेंगे।
बाल विकास विभाग द्वारा 100 छात्राओं को सेनेट्री नेपकिन का वितरण करेंगे। साथ ही संबंधित प्रधानाचार्य द्वारा भगवान बिरसा मुण्डा पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराते हुये प्रथम पांच विजेता को समाज कल्याण विभाग द्वारा पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * हाथ से ही उखड़ने लगी सड़क! पढ़ें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल से क्या बोले लोग…
ब्रेकिंग न्यूज: नगला में ट्रांसपोर्टर ने ग्रामीण को पीटा! मामला चर्चा में… (वीडियो)
* ब्रेकिंग न्यूज * रणजीत रावत पर स्मार्ट मीटर के विरोध का मामला दर्ज! पढ़ें पूरा मामला…