
बिंदुखत्ता। अशोक चक्र से सम्मानित शहीद मोहन नाथ गोस्वामी के नाम पर पूर्व सरकार में घोषित स्टेडियम न बनने से गुस्साई उनकी धर्मपत्नी श्रीमती भावना गोस्वामी ने कहा है सरकार उनके दिवंगत पति के नाम पर स्वीकृत शहीद मोहन नाथ गोस्वामी स्टेडियम का शीघ्र निर्माण प्रारंभ करे।
वह यहां तीन दिवसीय जनजागृति यात्रा के दूसरे दिन बिंदुखत्ता के खुरीयाखत्ता में कैप्टन प्रेम सिंह कोरंगा के आवास पर आयोजित जन सभा में पहुंची थीं।
श्रीमति भावना गोस्वामी ने कहा उनके पति को मरणोपरांत भारत सरकार ने अशोक चक्र प्रदान किया था और प्रदेश सरकार ने उनकी याद में स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा वह सरकार से मांग करती हैं कि स्टेडियम का निर्माण जल्द करवाया जाए अन्यथा वह पति को सरकार द्वारा दिया गया सम्मान भी वह वापस करने को मजबूर होंगी। उन्होंने कहा आज तक मांग अधूरी पड़ी है जो दुख का विषय है।

इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व विधान सभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, राजेंद्र सिंह खनवाल, कुंदन सिंह मेहता, हेमवती नन्दन दुर्गापाल, गिरधर बम, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल, सौमित्र भुल्लर, महिला नेता मीना कपिल, कैप्टन प्रेम सिंह कोरंगा, पुष्कर दानू, प्रमोद कालोनी, रवींद्र जग्गी, देवीदत्त पाण्डेय, ने भी जन जागरूक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि रैली के समापन अवसर पर बुधवार को दो बजे लालकुआं तहसील प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाएगा जिसमें जल्द शहीद मोहन नाथ गोस्वामी स्टेडियम बनाने की मांग की जाएगी। कांग्रेस नेता तीन दिवसीय यात्रा का आयोजन कर जनता में मोहन नाथ गोस्वामी स्टेडियम के लिए समर्थन जुटा रहे हैं इस दौरान जनता का समर्थन भी मिल रहा है।

शहीद मोहन नाथ गोस्वामी स्टेडियम के लिए मैदान में उतरी उनकी धर्म पत्नी श्रीमती भावना गोस्वामी ने दूरगामी नयन को बताया कि वह अब इस मांग को पूरी होने तक चुप बैठने वाली नहीं हैं। उन्होंने कहा उनकी मांग को सरकार जल्द पूरा करे यह उनकी एक सूत्रीय मांग है।कांग्रेस नेताओं ने इस मुद्दे को लेकर यहां गांव गांव पद यात्रा निकाल रखी है जिसका तीसरे दिन ज्ञापन देने के साथ समापन होगा।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * हाथ से ही उखड़ने लगी सड़क! पढ़ें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल से क्या बोले लोग…
ब्रेकिंग न्यूज: नगला में ट्रांसपोर्टर ने ग्रामीण को पीटा! मामला चर्चा में… (वीडियो)
* ब्रेकिंग न्यूज * रणजीत रावत पर स्मार्ट मीटर के विरोध का मामला दर्ज! पढ़ें पूरा मामला…