
आज पुलिस ग्राउण्ड, गोपेश्वर में राज्यपाल श्री लेफ्टिनेंट जनरल श्री गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) का पुलिस के जवानों ने #गार्ड_ऑफ_ऑनर देकर स्वागत किया। तत्पश्चात राज्यपाल श्री सिंह ने P.W.D गेस्ट हाउस में जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। राज्यपाल श्री सिंह ने औली में संचार तथा #RoadConnectivity को बेहतर करने की बात करते हुए कहा कि हमें औली को वर्ल्ड की टॉप टेन डेस्टिनेशन में शामिल करना है। उन्होंने औली सड़क को बीआरओ को हस्तातंरित करने की बात कही। उन्होंने ट्राउट मछली, बद्री घी का उत्पादन बढाने और इसकी मार्केटिंग, ट्रांसपोटेशन को बेहतर करके राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने के निर्देश दिए। उन्होंने महिलाओं की आजीविका बढ़ाने के लिए यात्रा मार्ग पर कलस्टर सेन्टर खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच-पांच आइकॉन चुनने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बदरीनाथ और केदारनाथ को जोड़ने के लिए टनल निर्माण का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्गों पर अधिक से अधिक #SelfiePoint बनाए जाएं। उन्होंने 369 #HomeStay बनाने के तथा उनका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। साथ ही सबसे ज्यादा सेल्स करने वाले स्वयं सहायता समूहों, रेड क्रॉस सोसाइटी मैम्बर, आशा वर्कर को चिन्हित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग पर अच्छे स्लोगन वाले फ्लैक्स, होर्डिग लगाए जाएं। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा किए गए नवाचारी कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जो ई- लाइबरेरी, लैब बनाए गए हैं, उनसे तैयारियां करने वाले छात्रों को काफी मदद मिलेगी। उन्होंने 501 किताबें देने की बात कही। बैठक के दौरान जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने राज्यपाल श्री सिंह को जनपद में स्थित पर्यटन स्थलों, ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट व बदरीनाथ मास्टर प्लान की अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी दी।





More Stories
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…
Uttarakhand News:-अवैध खनन पर BJP सांसद का सरकार पर तीखा तंज, कहा- ‘शेर कभी कुत्तों का शिकार नहीं करते’
उत्तराखंड:- भाजपा से हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत ने फिर उठाया सदन में अवैध खनन का मुद्दा, खनन सचिव ने दे दिया जवाब… देंखे VIDEO