चोरगलिया। यहां गुंजन बिष्ट पुत्री भवान सिंह बिष्ट लालकुआं विधानसभा क्षेत्र निवासी ग्राम जीतपुर पोस्ट ऑफिस दौलतपुर गौलापार का चयन संघ लोक सेवा आयोग में जिओ साइंटिस्ट के पद पर हुआ है।
जिसमें उन्होंने ऑल इंडिया प्रथम रैंक प्राप्त की जो उनकी कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है उनकी माता ग्रहणी है तथा पिताजी किसान है और वह सामान्य परिवार से हैं सभी परिवार एवं गांव वासियों को अपने क्षेत्र की बेटी के चयन पर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं ।
स्थानीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने बालिका को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
इससे पूर्व गेट की परीक्षा में ऑल इंडिया आठवीं रैंक प्राप्त की है । अभी हाल ही में उनके द्वारा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से जियो फिजिक्स में प्रथम स्थान से डिग्री प्राप्त की है। होनहार बिटिया को पूर्व ब्लॉक प्रमुख संध्या डालाकोटी ने भी बधाई दी है।
More Stories
देवभूमि को प्रकाशित करने निकली “तेजस्विनी” मुख्यमंत्री और खेल मंत्री रेखा आर्या ने झंडी दिखाकर किया रवाना! पढ़ें … 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर क्या कुछ बोले सीएम *पुष्कर धामी* … विधायक डा. मोहन बिष्ट ने किया सबका स्वागत…
बस दुर्घटना के घायलों से मिल भावुक हुए सीएम पुष्कर धामी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…
दानू इण्टर कालेज का वार्षिकोत्सव समारोह 28 को! पढ़ें किसे बनाया मुख्य अतिथि…