बिंदुखत्ता। भारत के दसवे प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिन पर लालकुआं बिन्दुखत्ता के बूथों पर उनके जन्मदिन को मनाया गया । हर बूथ पर कार्यक्रमों को लेकर उत्साह देखने को मिला। विधायक डा मोहन बिष्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए उन्हें महान नेता बताया और कहा उनके आशीर्वाद से ही उत्तराखण्ड बना था।
इस मौके पर बूथ नंबर 68 अध्यक्ष नागेश जोशी ने व मंडल उपाध्यक्ष नंदन बोरा द्वारा अटल जी के बारे में बताया ।प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना ,गांव गांव तक बिजली पहुंचाना जैसे बड़े काम उनके नेतृत्व में शुरू किए गए थे और उन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष जगदीश पंत,नंदन बोरा,रमेश कुनियाल ,बलवंत खोलिया,मनीष बोरा ,नागेश जोशी , बालम बोरा,जीवन पिपलिया,अर्जुन भंडारी, गोकुलानन्द जोशी,हेम पांडे,कृपाल नेगी,भगवत परिहार,बिशन परगाई,दानी बिष्ट राजू बिष्ट आदि उपस्थित रहे ,
More Stories
देवभूमि को प्रकाशित करने निकली “तेजस्विनी” मुख्यमंत्री और खेल मंत्री रेखा आर्या ने झंडी दिखाकर किया रवाना! पढ़ें … 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर क्या कुछ बोले सीएम *पुष्कर धामी* … विधायक डा. मोहन बिष्ट ने किया सबका स्वागत…
बस दुर्घटना के घायलों से मिल भावुक हुए सीएम पुष्कर धामी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…
दानू इण्टर कालेज का वार्षिकोत्सव समारोह 28 को! पढ़ें किसे बनाया मुख्य अतिथि…