Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

बुनियाद जितनी गहरी होगी भवन उतना ऊंचा उठ जाएगा! पढ़ें भीमताल अपडेट…बच्चे देश का भविष्य… डा.हरीश बिष्ट

खबर शेयर करें -

भीमताल। प्रशासक ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने नेचर वैली इंटरनेशनल स्कूल द लर्निंग ट्री फाउंडेशन सड़ियाताल ज्योलिकोट के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि बतौर कहा बच्चे ही इस देश का भविष्य हैं।

कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  Breking news: दूल्हे को सास दुल्हन बनी है तब पता चला जब मौलवी ने नाम पुकारा! पढ़ें: जब बेटी की जगह सास बनी दुल्हन...

मुख्य अतिथि प्रशासक ब्लॉक प्रमुख भीमताल डाo हरीश सिंह बिष्ट ने विद्यालय परिवार व छात्र छात्राओ को वार्षिकोत्सव की शुभकामना देते हुए बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ साथ गुण वान बनाने का सभी अभिभावकों को संदेश दिया।

उन्होंने कहा बच्चे देश का भविष्य है नींव तैयार हो रही है उसमें जितनी मंजिल भी चाहे नीव की मजबूती के हिसाब से उतनी मंजिल खड़ा कर सकते हैं उन्होंने कहा कि आगे बढ़ने के लिए खुली आंखों से सपना देखकर लक्ष्य को हासिल करने के लिए मेहनत करें।

साथ ही नशे से दूर रहने साथ ही नौनिहालों को उनकी रुचि के अनुसार ढालने की अपील की उन्होंने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। साथ ही लगे विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया मेघावी छात्र छात्राओ को पुरस्कृत किया।

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज* गेहूं की फसल फिर भीगी! तटबंध न बनने से तटीय क्षेत्र में रहने वाले भयभीत होने लगे! पढ़ें बदलते मौसम से क्यों हैं लोग भयभीत...

इस अवसर पर मैनेजिन डायरेक्टर हरीश शर्मा ,सोनिया शर्मा प्रधान हरगोविंद रावत ,रजनी रावत, राम दत्त चन्याल, अमित कुमार ,शेखर भट्ट, धीरेंद्र जीना ,पीआरडी ब्लॉक कमांडर, हीरा सिंह जीना,भुवन सिंह जीना सहित अन्य ग्रामीण छात्र छात्राएं शिक्षक मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad