लालकुआं। कांग्रेस प्रत्याशी अस्मिता मिश्रा के नामांकन जुलूस के बाद उनके आवास पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल पूर्व ब्लॉक प्रमुख संध्या डालाकोटी सामाजिक कार्यकर्ता किरन डालाकोटी कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा हेमवती नन्दन दुर्गापाल भुवन पाण्डेय कमलेश यादव रवि शंकर तिवारी, खजान पांडे सहित कई नेताओं ने दस्तक दी और उनको विजई भव का आशीर्वाद दिया।
पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कांग्रेस के समय में लालकुआं का विकास हुआ और शहर को टूटने से कांग्रेस ने बचाया इसलिए लालकुआं की जनता विकास पुरुष रामबाबू मिश्रा की पुत्रवधू डॉ अस्मिता मिश्रा को भारी मतों से विजई बनाएं। इस अवसर पर सभी वरिष्ठ नेताओं का अपने आवास पहुंचने पर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अस्मिता मिश्रा ने जोरदार स्वागत किया और चरण छूकर आशीर्वाद लिया।
उन्होंने कहा वह जीतने के बाद लालकुआं का सर्वांगीण विकास करने को संकल्प बद्ध हैं।
More Stories
*सुरेन्द्र लोटनी* लालकुआं में *लोटा लौटने* की तैयारी में! पढ़ें :: किसने कहा आसमा में छेद नहीं हो सकता…
बिंदुखत्ता में परिवार रजिस्टर बनना शुरु! पढ़ें बिंदुखत्ता अपडेट…
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अस्मिता मिश्रा का खुला चुनाव कार्यालय! पढ़ें लालकुआं अपडेट…