
नैनीताल। स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 के सफल संचालन हेतु मतदान कार्मिकों का प्रथम रेण्डमाईजेशन जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में जिला सभागार में संपन्न हुआ।
प्रभारी अधिकारी / मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे ने बताया कि जनपद में 402 मतदेय स्थल बनाये गये है।
प्रथम रेण्डमाईजेशन हेतु 573 (25 प्रतिशत आरक्षित) सहित पीठासीन अधिकारी एवं 573 (25 प्रतिशत आरक्षित) सहित मतदान अधिकारी प्रथम एवं द्वितीय, तृतीय का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस हेतु 5750 कार्मिकों का प्रथम रेण्डमाईजेशन हेतु चयन किया गया है।
उन्होंने बताया कि 7 व 8 जनवरी को हल्द्वानी मेडिकल कालेज सभागार में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम एवं द्वितीय, तृतीय को प्रशिक्षण दिया जायेगा। श्री पाण्डे ने बताया कि हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में 10 पिंक बूथ की स्थापना महिलाओ के लिए की गई है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान, सूचना विज्ञान अधिकारी राजेन्द्र तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी पुष्कर लाल टम्टा के साथ ही सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
















More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज* जिम में ही गस खाकर गिरा और हो गई नौजवान की मौत! पढ़ें क्यों बढ़ रही युवाओं में हार्ट अटैक की घटना…
*ब्रेकिंग न्यूज* बैठक स्थल में सांसद को मिली शराब की बोतल, सिगरेट और भी बहुत कुछ! पढ़ें हाल = ए सरकारी गेस्ट हाउस…
* ब्रेकिंग न्यूज * जल जीवन मिशन में भारी भ्रष्टाचार! पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अजय भट्ट ने लिखा कमिश्नर को पत्र और दिए जांच कर कार्यवाही के निर्देश! पढ़ें भ्रष्टाचार पर अजय भट्ट का प्रहार..