
लालकुआं। आज भाजपा प्रत्याशी प्रेम नाथ पंडित के समर्थन में स्थानीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट सहित दर्जनों पदाधिकारियों के नेतृत्व में वार्ड नंबर एक में घर घर जन संपर्क अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर विधायक डा मोहन बिष्ट ने कहा लालकुआं के विकास के लिए भाजपा को भारी मतों से विजई बनाएं। इस दौरान पूर्व चेयरमैन लाल चंद्र सिंह , पवन चौहान, जीवन कबडवाल , तारा पाण्डेय, वरिष्ठ नेता पर्यवेक्षक कमलेंद्र सेमवाल, चन्द्रशेखर पाण्डेय , संजीव शर्मा, भावनाथ पंडित, सतीश कुमार, नेहा आर्या, नारायण सिंह बिष्ट, राजलक्ष्मी पंडित , बॉबी सम्मल, एडवोकेट राजीव मोहन विरखानी, संजय जोशी, हरीश नैनवाल, संजय अरोड़ा, अरुण जोशी, दीवान बिष्ट, लक्ष्मण खाती, हेमंत नरूला, रोहन चौधरी, अरुण प्रकाश, अनूप शर्मा, प्रियांशु श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, गामा गुज्जर, मीनू जीना, सुमित्रा सिन्हा, विनोद शर्मा, दीनानाथ राजभर, सहित कई लोग जबरदस्त तरीके से जनसंपर्क में जुटे हैं।
तीन बजे विधायक डा मोहन बिष्ट के नेतृत्व में शहर में भाजपा की रैली होने जा रही है।

















More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज* जिम में ही गस खाकर गिरा और हो गई नौजवान की मौत! पढ़ें क्यों बढ़ रही युवाओं में हार्ट अटैक की घटना…
*ब्रेकिंग न्यूज* बैठक स्थल में सांसद को मिली शराब की बोतल, सिगरेट और भी बहुत कुछ! पढ़ें हाल = ए सरकारी गेस्ट हाउस…
* ब्रेकिंग न्यूज * जल जीवन मिशन में भारी भ्रष्टाचार! पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अजय भट्ट ने लिखा कमिश्नर को पत्र और दिए जांच कर कार्यवाही के निर्देश! पढ़ें भ्रष्टाचार पर अजय भट्ट का प्रहार..