लालकुआं। भाजपा प्रत्याशी प्रेम नाथ पंडित के समर्थन में आज देर शाम लालकुआं शहर में प्रदर्शन किया गया जिसका नेतृत्व पूर्व विधायक नवीन दुम्का ने किया।
इस अवसर पर चुनाव प्रभारी कमलेंद्र सेमवाल, चन्द्रशेखर पाण्डेय, वरिष्ठ नेता हेमंत नरूला, दीवान बिष्ट, नारायण सिंह बिष्ट, संजीव शर्मा, इस्तकार अंसारी, मीनू जीना, तारा पाण्डेय, जीवन कंबडवाल, हरीश नैनवाल, बॉबी सम्मल, पूर्व चेयरमैन लाल चंद्र सिंह, पवन चौहान, ममता चौहान, इल्मा असलम, लक्ष्मण खाती, इंदर सिंह बिष्ट, सोनू सु या ल, गोविंद मेहता, हेम पाण्डेय, राजकुमार सेतिया सहित भाजपा के दर्जनों लोग मौजूद थे।
More Stories
निकाय निर्वाचन से जुडे सभी कर्मचारी तटस्थ होकर कार्य करें और कार्याेें का दायित्व पूर्वक निर्वहन करना सुनिश्चित करें! 573 पोलिंग अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण! पढ़ें : निकाय चुनाव की अपडेट *दूरगामी नयन* के साथ
मतदान कार्मिकों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन साफ्टवेयर! पढ़ें किसे 9 जनवरी को बुलाया…
डा. अस्मिता मिश्रा का प्रचार हुआ तेज! पढ़ें क्या बोले रामबाबू मिश्रा…