हल्द्वानी। 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी अशोक पांडे ने मंगलवार को जिला सहकारी बैंक सभागार में विभिन्न विभागों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक में कई एनएचएआई, एन एच, आरटीओ, परिवहन निगम, रेलवे सहित अन्य विभागों के अधिकारियों की गैरमौजूदगी पर नाराजगी जताई और इनकी शिकायत आला अधिकारियों को देने को कहा। उन्होंने राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को सफल बनाने के लिए जरूरी निर्देश दिए।
साथ ही यह भी तय हुआ कि सीडीओ इसी हफ़्ते में रूट का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।सीडीओ पांडे ने कहा कि विभिन्न राज्यों से खिलाड़ी पंतनगर एयरपोर्ट, हल्द्वानी-काठगोदाम रेलवे स्टेशन, हल्द्वानी बस स्टैंड से पहुंचेंगे इसलिए इन को जोड़ने वाले सभी रूटों को दुरुस्त किया जाए। सड़कों के चौड़ीकरण, गड्ढामुक्त व सौंदर्यीकरण समय से किया जाए।
इस पर लोनिवि ईई अशोक चौधरी ने बताया कि लगभग सभी सड़कों के किनारे इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का काम पूरा होने को है। सड़कों पर मीडियन, मरम्मत व रंगारोगन कर दिया गया है। हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से वर्कशॉप लेन से तिकोनिया तक नाली निर्माण, सड़क चौड़ीकरण चल रहा है, निर्धारित अवधि से पूर्व फड़-ठेले वाले भी हटा दिए जाएंगे।
वहीं, जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ने बताया कि खिलाड़ियों के विजिट वाले संभावित स्थल घोड़ाखाल, भीमताल, नैनीताल, मुक्तेश्वर रूट पर नियमित सफाई करवाई जा रही है। एक टीम गौलापार अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के आसपास सफाई कर रही है। सीडीओ ने कहा कि नियमित कूड़ा उठान व सफाई होने से साफ-सफाई में मदद मिलेगी।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्वेता भंडारी ने बताया कि आपात, प्राथमिक व द्वितीय स्वास्थ्य टीमें तैनात कर ली गई हैं। खिलाड़ियों के उपचार के लिए स्पेशलिस्ट चिकित्सकों के विभिन्न अस्पतालों से पैनल कर लिया गया है। एसटीएच समेत अन्य अस्पतालों में नोडल एवं सह नोडल चिकित्सक भी तैनात कर दिए गए हैं।
इवेंट्स के अनुसार मेडिकल टीमों की तैनाती की माइक्रो प्लानिंग भी कर ली गई है। सीडीओ ने जिला उद्योग केंद्र से कहा कि मिनी स्टेडियम, अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, खिलाड़ियों के ठहरने वाले होटल में उत्तराखंडी उत्पाद के स्टॉल लगाएंगे। इसके लिए डिस्पले, स्टॉल वगैरह का प्रस्ताव बनाकर बजट मांग ले ताकि समय से काम हो सके।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हल्द्वानी में हो रहा है इसलिए शहर में साइनेज, दीवारों पर पेंटिंग वगैरह की जाए। इनका ज्यादा से ज्यादा प्रचार किया जाए। बैठक में जल संस्थान ईई रविशंकर लोशाली ने बताया कि पानी की निर्बाध उपलब्धता के लिए मिनी स्टेडियम में बोरिंग के अतिरिक्त पानी का कनेक्शन दिया गया है।
फायर हाइड्रेंट की भी नियमित चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा वैकल्पिक व्यवस्था में वाटर टैंकर से भी पानी की आपूर्ति की जाएगी। ऊर्जा निगम अधिकारियों ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में अलग से फीडर लगाया जा रहा है। ट्रांसपोर्टनगर और रानीबाग से आने वाले 33 केवी की मेंटिनेंस की जा रही है ताकि बिजली कटौती नहीं हो।
सीडीओ ने डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी को निर्देश दिए कि विभिन्न राज्यों से आने वाले खिलाड़ियों के जनसंपर्क अधिकारी से समन्वय स्थापित कर लें ताकि कोई परेशानी नहीं हो। उन्होंने हल्द्वानी रेलवे स्टेशन परिसर में स्वच्छता व सौंदर्यीकरण के लिए रेलवे अधिकारियों को भी राष्ट्रीय खेलों में शामिल करने के निर्देश दिए।
साथ ही लोनिवि भवाली डिवीजन को माउंटने बाइकिंग के लिए भीमताल-नौकुचियाताल रोड का स्थलीय निरीक्षण कर मरम्मत के लिए प्रस्ताव बनाकर बजट की मांग के लिए कहा ताकि समय से पहले काम पूरा हो सके।
बैठक में नगर आयुक्त ऋचा सिंह, एसीएमओ डा श्वेता भंडारी, डीडीओ गोपाल गिरी, ईई लोनिवि अशोक चौधरी, जलसंस्थान रवि शंकर लोशाली सहित एनी अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
निकाय निर्वाचन से जुडे सभी कर्मचारी तटस्थ होकर कार्य करें और कार्याेें का दायित्व पूर्वक निर्वहन करना सुनिश्चित करें! 573 पोलिंग अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण! पढ़ें : निकाय चुनाव की अपडेट *दूरगामी नयन* के साथ
मतदान कार्मिकों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन साफ्टवेयर! पढ़ें किसे 9 जनवरी को बुलाया…
डा. अस्मिता मिश्रा का प्रचार हुआ तेज! पढ़ें क्या बोले रामबाबू मिश्रा…