Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

निकाय निर्वाचन से जुडे सभी कर्मचारी तटस्थ होकर कार्य करें और कार्याेें का दायित्व पूर्वक निर्वहन करना सुनिश्चित करें! 573 पोलिंग अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण! पढ़ें : निकाय चुनाव की अपडेट *दूरगामी नयन* के साथ

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। निर्वाचन से जुडे सभी कर्मचारी तटस्थ होकर कार्य करें और कार्याेें का दायित्व पूर्वक निर्वहन करना सुनिश्चित करें। मतदाता का सही तरीके से पहचान करें।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी मेडिकल कॉलेज सभागार में बुधवार को 573 पोलिंग अधिकारियों को प्रथम एवं द्वितीय पॉली मे मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया तथा शंकाओं का मौके पर समाधान किया गया।

प्रशिक्षण में कार्मिकांे को सम्बोधित करते हुये उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने कहा कि मतपत्र की अखंडता और गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होंगे। मतदान की सटीकता सुनिश्चित करेंगे और सभी मतपत्रों का हिसाब रखेंगे। उन्होंने कहा मतपत्र जारी करने से पहले मतदाता की पहचान सही तरीके से की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज * वनाधिकार समिति की बैठक 20 को होगी! पढ़ें बिंदुखत्ता अपडेट...

उन्होंने कहा मतदाता अपना वोट गुप्त एवं सही मतपेटी मंे डाले यह भी सुनिश्चित करें साथ ही मतदान केन्द्र पर किसी भी प्रकार की समस्या के लिए सजग रहें। श्री द्विवेदी ने कहा कि प्रशिक्षण में जो भी जानकारियां मास्टर ट्रेनरों द्वारा दी जा रही है उन पर अमल करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन करना भी सुनिश्चित करें।

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों ने द्वारा मतपेटियों मंे प्रयोग होने वाली पत्र -मुद्राओं, पेपर सील की जांच अवश्य कर लें, मतदान स्थल पर ऐसी कोई फोटो या प्रचार सामग्री नही लगी हो जो उस मतदान स्थल से चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों के चुनाव-चिन्ह या अन्य से सम्बन्धित हो तथा मतदान स्थल पर नियुक्त अभिकर्ताओं के पत्रों की जांच अवश्य करें। पीठासीन अधिकारी की डायरी में मतदान के दौरान घटित प्रमुख कार्यवाही एवं घटनाओं का तथ्यात्मक उल्लेख आवश्यक है।

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज* बैठक स्थल में सांसद को मिली शराब की बोतल, सिगरेट और भी बहुत कुछ! पढ़ें हाल = ए सरकारी गेस्ट हाउस...

प्रशिक्षण में मतपत्र लेखा-जोखा प्रारूप-19, निर्वाचन सम्बन्धी अभिलेख और सामग्री को संग्रह केन्द्रों में जमा करना, सभी प्रपत्रों में एजेन्टों के हस्ताक्षर, महत्वपूर्ण प्रपत्रों को सीलबन्द करना, मतदान के पश्चात पीठासीन अधिकारी द्वारा जमा की जाने वाली सामग्री,मतदान स्थल पर जाने से पूर्व सभी सामग्री का मिलान, खराब मतपत्र के सम्बन्धी जानकारियां दी गई।

इसके साथ ही मतदान समाप्त होने पर मतपेटी को सही ढंग से सील किया जाए ताकि मतपेटी की सील को किसी भी प्रकार का नुकसान ना होने पाये।

प्रशिक्षण में जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी, मास्टर ट्रेनर एचबी चंद, आरपी पाण्डे के साथ ही पोलिंग अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad