लालकुआं। (जीवन जोशी प्रधान संपादक) निकाय चुनाव में फिर से एक बार लालकुआं की ज्वलंत समस्या उठने लगी है! सबसे पहली मांग भू स्वामित्व की है जिसके लिए जनता लंबे समय से मांग करती आ रही है! बाइपास, बस अड्डा, अस्पताल का उच्चीकरण, सीमा विस्तार, ट्रांसपोर्ट नगर सहित कई मांग इस निकाय चुनाव में उठ रही हैं।
बेरोजगारी भी एक नया मुद्दा इस निकाय चुनावों में सामने आया है! आने वाले चेयरमैन के लिए समस्याओं का पहाड़ जहां सामने है वहीं सवाल यह उठता है कि शहर की समस्या का हल किसकी जीत पर होगा !
चुनाव चल रहा है तमाम तरह की बातें उठती है लेकिन सवाल यहां भी आकर उत्तर में बदल जाता है जब सियासत की तरफ नजर जाती है! सरकार भाजपा की है निकाय चुनाव कौन जीतेगा ? निर्दलीय या कांग्रेस ?
लालकुआं निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रेम नाथ पंडित हैं तो कांग्रेस से डॉ अस्मिता मिश्रा मैदान में डटी हैं! निर्दलीय प्रत्याशी सुरेन्द्र लोटनी ने भी जीत की तरफ अपने कदम बढ़ने का दावा किया है!
इसके अलावा कांग्रेस के बागी माजिद ने भी मुस्लिम समाज से एकजुट होकर अपना वोट डालने की अपील की है जिससे चुनाव रोचक मोड पर पहुंच रहा है!
जिसके पास कार्यकर्ता होंगे और मैनेज करने की अद्भुत कला होगी वह इस चुनाव को फतह करेगा! इस चुनाव में सभी प्रत्याशी जन संपर्क अभियान में जुटे हैं देखना है जनता किस करवट बैठेगी।
More Stories
मानव-वन्यजीव संघर्षो की घटनाओं पर रोकथाम को बैठक 11 जनवरी को! पढ़ें कहां होगी ये बैठक…
ठंडी सड़क में हो रहे विकास का डीएम वंदना ने किया निरीक्षण! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
भाजपा, कांग्रेस और वो के बीच लालकुआं निकाय चुनाव! पढ़ें प्रधान संपादक जीवन जोशी की अपनी बात…