Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

विकास के लिए मुस्लिम भाई बहन भाजपा प्रत्याशी को विजई बनाएं! पढ़ें क्या बोले दर्जा मंत्री मजहर नईम नवाब…

खबर शेयर करें -

लालकुआं। विकास चाहिए तो मुस्लिम समाज के लोगों को भाजपा से जुड़ना चाहिए क्योंकि देश बदल रहा है इसलिए सबका साथ सबका विकास मोदी जी के मिशन से जुड़कर ही विकास योजनाओं को धरातल पर उतार सकते हैं!

यह बात आज भाजपा के बूथ स्तर के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए भाजपा अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने कही।

उन्होंने एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा मुस्लिमों को चाहिए कि वह आने वाली 23 जनवरी को पूरे राज्य में कमल के फूल पर मोहर लगा कर भाजपा प्रत्याशी को विजई बनाएं।

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज * हटाया गया अतिक्रमण! जब्त किया सामान! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट...

इससे पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित ने कहा कि वह एक गरीब साइकिल पंचर जोड़ने वाले हैं और पार्टी के तीस साल से सिपाही हैं आज अवसर दिया है पार्टी ने तो कुछ लोग धन बल के दम पर बाहरी प्रत्याशी लाकर लालकुआं को डूबते जहाज में बिठाने की साजिश रच रहे हैं इसलिए जनता उनकी तीस साल की सेवा पर अपना आशीर्वाद देते हुए 23 जनवरी को कमल के सामने मोहर लगा कर उनको विजई घोषित करेगी।

जिससे लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट, सासंद अजय भट्ट, सीएम पुष्कर धामी सरकार से लालकुआं के लिए विशेष पैकेज की घोषणा करेंगे और लालकुआं का चहुमुखी विकास होगा।

यह भी पढ़ें 👉  Breking news: दूल्हे को सास दुल्हन बनी है तब पता चला जब मौलवी ने नाम पुकारा! पढ़ें: जब बेटी की जगह सास बनी दुल्हन...

कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष हरीश नैनवाल ने की संचालन महामंत्री बॉबी सम्मल ने किया।

इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन लाल चंद्र सिंह, पवन चौहान, वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर पाण्डेय, सभासद प्रत्याशी सचिन अग्रवाल, जीवन कबडवाल तारा पाण्डेय, वरिष्ठ नेता हेमंत नरूला लक्ष्मण खाती , संजय अरोड़ा , अरुण प्रकाश, विनोद श्रीवास्तव, गामा गुज्जर, मीनू जीना, संजीव शर्मा, भावनाथ पंडित सहित कई लोग मौजूद रहे।

दूसरी तरफ भाजपा नेतृत्व ने भी लालकुआं में ताकत झोंकी है और विधायक डा मोहन बिष्ट भी मैदान में डटे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad