रामनगर नैनीताल। आबकारी आयुक्त देहरादून व जिलाधिकारी नैनीताल के द्वारा स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर अवैध कच्ची मदिरा निर्माण एवं बिक्री तथा अवैध अन्य मदिरा शराब के अड्डों को समूल विनिष्टकरण के दिशा निर्देशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी नैनीताल के नेतृत्व में शिकायत के अधार पर आबकारी अपराध निरोधक क्षेत्र 03 रामनगर की टीम द्वारा ग्राम रामपुर टोनिया पाठकोट में अवैधरुप से बेच रहे शराब बबलू पुत्र तोताराम निवासी रामपुर वहीं पर प्रमोद कुमार पुत्र बलिराम निवासी रामपुर में अवैध शराब बेचते पाए वहीं पर स्थानीय गांव वालों ने बताया कि पूरे गांव का उक्त लोगों ने माहौल खराब कर रखा है जैसे ही आबकारी टीम दबिश के लिए पहुंची।
वहीं पर आबकारी टीम को देख प्रमोद कुमार घर से फरार हो गया उनकी माता श्रीमती मोहनी देवी पत्नी बलिराम निवासी रामपुर मौके पर रही टीम ने घर के अंदर से 96 पव्वे आई जी एल मार्का बरामद जो प्रत्येक 180 एम एल 16.92 बी एल बरामद हुआ।
मौके पर ही टीम द्वारा श्रीमती मोहनीदेवी पत्नी बलिराम निवासी रामपुर टोनिया पाठकोट को आबकारी अधिनियम की धारा 60 में अभियोग पंजीकृत करते हुवे आगे की कार्यवाही कर में जुटी है ।
वहीं पर मौके पर उनके बड़े भाई अनिल कुमार जमानती के रूप में मौजूद रहे और टीम ने फरार शराब तस्करों को चिन्हित कर आगे की कार्यवाही कि जा रहीं हैं उक्त अभियान निरंतर आगे भी जारी रहेगा.
मौके पर टीम मे उमेश पाल आबकारी निरीक्षकरामनगर अन्य आबकारी कार्मिक मौजूद रहे ।
















More Stories
Breking news: दूल्हे को सास दुल्हन बनी है तब पता चला जब मौलवी ने नाम पुकारा! पढ़ें: जब बेटी की जगह सास बनी दुल्हन…
Breking news: *एक्सपोनेंशियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल* के *13 छात्र राज्य मेरिट सूची में शामिल*! पढ़ें बिंदुखत्ता के नंबर वन स्कूल की अपडेट…
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …