बिंदुखत्ता। खनन माफिया की ट्रैक्टर ट्राली से कुचल कर होनहार तनुजा कार्की का शव उसके घर से आज अंतिम संस्कार के लिए कुछ देर बाद उठाया जाएगा!
तनुजा अपने पारीवार में सबसे होनहार थी और कुछ बनना चाहती थी लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था! पूरा गांव कल से आंसू बहा रहा है लेकिन अवैध खनन माफिया पर कोई लगाम अब तक नहीं लगी है!
लोगों ने बताया खेतों की जहां जेसीबी से खोदकर रातभर खनन माफिया अपने काले कारनामों को अंजाम दे रहे हैं तो वहीं गौला नदी से भी रात भर बे रोक टोक अवैध खनन का काम धड़ल्ले से चल रहा है।
अवैध खनन माफिया इतनी तेजी से वाहन भगाते हैं कि राह चलना दहशत भरा काम हो गया है! इसी के चलते तनुजा कार्की को अवैध खनन माफिया की तेज गति से भाग रही ट्रैक्टर ट्राली ने कुचल डाला! सवाल यह उठता है कि अब स्कूली बच्चे कैसे स्कूल और कोचिंग जायेंगे! कार रोड सहित सभी सड़कों पर वाहनों की भगदड़ मची है जबकि अभी नदी से सैकड़ों वाहन चले नहीं हैं!
लोगों ने जिला प्रशासन से अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाने तथा संरक्षण देने वाले कर्मचारियों पर भी कार्यवाही की मांग की है। इधर स्थानीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने तनुजा कार्की की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
More Stories
गजराज बिष्ट को कमिश्नर दिलाएंगे शपथ! पढ़ें कहां होगा कार्यक्रम…
हरियाणा और उड़ीसा की टीम रही बराबर! पढ़ें खेल जगत…
योगी आदित्यनाथ ने की वनवासी श्री राम मंदिर और मां गढ़वासिनि देवी मंदिर में पूजा अर्चना! पढ़ें पौड़ी गढ़वाल अपडेट…