भीमताल। इस वर्ष महाशिवरात्रि मेला कराने में जिला पंचायत ने खड़े किए हाथ , मंदिर समिति ने संभाला जिम्मा, महाशिवरात्रि मेला कराने में जिला पंचायत ने खड़े किए हाथ मंदिर समिति ने जिम्मा संभालने की जिम्मेदारी ली है जिस सम्बन्ध में आगामी महाशिवरात्री मेले की तैयारियों को लेकर ग्राम सभा हैड़ाखान में आदि कैलाश मंदिर समिति द्वारा अध्यक्ष महिपाल सिंह सम्मल की अध्यक्षता में प्रशासक ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट संरक्षक बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें 26 फरवरी को शिवरात्रि मेला आयोजन हेतु आदि कैलाश मंदिर समिति द्वारा विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए विगत दिवस सामाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों में जिला पंचायत द्वारा इस वर्ष महाशिवरात्रि में होने वाले व्यवस्थाओं मेले को लेकर वित्तीय कमी बताते हुए मेला करने को लेकर हाथ खड़े कर दिए।
छोटा कैलाश समिति अध्यक्ष महिपाल सिंह सम्मल द्वारा बताया गया इस वर्ष महाशिवरात्रि को पिनरों छोटा कैलाश में लगने वाला मेला मंदिर समिति कराएगा।
जिसे और भव्य बनाया जाएगा जिसमें पूर्व में मंदिर की सजावट जिला पंचायत द्वारा की जाती थी मंदिर समिति अध्यक्ष द्वारा बताया इस बार मंदिर समिति आदि कैलाश में सजावट का कार्य करेगी एवं भविष्य में भी सजावट कार्यों के लिए सक्षम रहेगी।
मेले को इस वर्ष आकर्षक बनाने का कार्य किया जाएगा साथ ही जगह जगह पानी की व्यवस्थाएं सहित अन्य व्यवस्थाओं को पूर्व की भाती रखा जाएगा जिसका जिम्मा मंदिर समिति ने लिया है। श्रद्धालुओं को आने में किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। मेले को और भव्य बनाया जाएगा।
इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष महिपाल सिंह सम्मल, संरक्षक प्रशासक ब्लॉक प्रमुख डॉo हरीश सिंह बिष्ट,सचिव नंदन सिंह कोषाध्यक्ष त्रिलोचन पलड़िया प्रधान नवीन पलड़िया, सतीश बेलवाल ,उमेश पलड़िया, मनोहर पलड़िया धर्मेंद्र ,प्रधान इंद्र सिंह मेहता प्रधान ललित ,दिवान सिंह इंदर सिंह, एवं कैलाश के तीनों पुजारी एवं गांव की सम्मानित जनता मौजूद रही।
More Stories
डीएम वंदना ने किया अति संवेदनशील बलिया नाले का धरातलीय निरीक्षण! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
*जब लाइन में खड़े हो सकते हैं तो लाइन में लगा भी सकते हैं! पढ़ें *सम्पादक जीवन जोशी *की अपनी बात*…
रानीबाग में अंडरपास, गुलाबघाटी के ट्रीटमेंट, हल्द्वानी की ट्रैफिक समस्या के समाधान को वैकल्पिक व्यवस्था पर बैठक! पढ़ें खास अपडेट…