
प्रयाग़राज। संगम तट पर गत रात्रि दो बजे स्नान करने के दौरान बेरीकेटिंग टूट गई और भगदड़ मच गई जिससे 17 लोगों की मौत होने का समाचार है और दर्जनों श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं और कई लापता हैं।
मंगलवार की रात दो बजे करीब स्नान करने के दौरान ये घटना बताई जा रही है। इसके चलते कई अखाड़ों के कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं।
राहत और बचाव केआर्य युद्ध स्तर पर चल रहे हैं सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है पूरे मामले की जांच होगी। उन्होंने प्रशासन को सतर्क रहने और भविष्य में इसकी पुनरावृति न होने के निर्देश दिए हैं।
इसके चलते कुंभ मेला क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल देखा गया जबकि प्रशासन हर स्तर पर जुटा हुआ है।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)