
नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल से इस बार दिल्ली छीनने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है और अरविंद केजरीवाल की सेना में भगदड़ मच गई है उनके एक साथ सात विधायक भाग गए हैं तो वहीं दूसरी ओर भाजपा ने हर विधानसभा क्षेत्र में अपनी ताकत झोंक रखी है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने दिल्ली में जन सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस देश को दुनिया में सम्मान दिलाने और देश में हर गरीब को राशन देने का जो काम किया है वह आज से पहले किसी ने नहीं किया।
उन्होंने कहा इस चुनाव में दिल्ली की जनता परिवर्तन करे और दिल्ली के दर्द को दूर करे। श्री धामी ने कहा ईमानदार अपने को कहने वाले भ्रष्टाचार की तासीर बन गए इसलिए जनता इस चुनाव में दिल्ली में हर बूथ पर कमल खिलाएगी और दिल्ली को भ्रष्टाचारियों के चंगुल से मुक्त कराएगी।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)