नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल के मजबूत किले को ढहाने के बाद दिल्ली में भाजपा की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। हर तरफ बीजेपी जिंदाबाद और पीएम नरेंद्र मोदी जिंदाबाद हो रही है।
तीन दशक से ज्यादा दिल्ली में गैर भाजपा दलों की सरकार रही अब कहीं जाकर भाजपा ने दिल्ली में अपना परचम लहराया है।
पीएम नरेंद्र मोदी और ग्रह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली की जनता का तहेदिल से आभार प्रकट किया है और लोगों से किए वादे पूरे करने का भरोसा दिया है।
दिल्ली के चुनाव में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने भी जमकर मेहनत की थी और लालकुआं के विधायक डा. मोहन सिंह बिष्ट ने भी दिल्ली की कई विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के लिए वोट मांगे थे।
दिल्ली में शानदार जीत के बाद सीएम पुष्कर धामी और लालकुआं के विधायक डा मोहन सिंह बिष्ट ने भी दिल्ली की जनता का आभार जताया है।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)