रामनगर। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ रेंज में बाघ दिखाई देने से क्षेत्रवासियों में डर का माहौल बना हुआ है। वन विभाग इसको लेकर अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है।कालागढ़ में रामगंगा नदी के पास श्मशान घाट के करीब एक बाघ दिखाई देने से लोग दहशत में हैं। वहीं, वन महकमे ने मौके पर वन रक्षकों की टीम को तैनात कर दिया है। साथ ही लोगों से भी वहां आने-जाने में सावधानी बरतने की अपील की गई है। जानकारी के मुताबिक रामगंगा नदी के किनारे श्मशान घाट के पास बाघ को देखे जाने के बाद से आसपास के लोगों भयभीत हैं। कालागढ़ और रामगंगा पार के कई गांवों के ग्रामीण इसी रास्ते से आना-जाना करते हैं, लेकिन जब से इसी जगह पर टाइगर का मूवमेंट देखा गया है तब से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। वहीं, कॉर्बेट प्रशासन लोगों को सचेत करने के साथ ही लगातार क्षेत्र में गश्त कर रहा है।
More Stories
सामान्य सीट पर एससी अभ्यर्थी के चयन को Nainital High Court में चुनौती, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को नोटिस
बिंदुखत्ता:- आवारा गौवंश की चपेट में आया युवक, युवा भाजपा नेता विजय जोशी बने मददगार… देखे VIDEO
Uttarakhand: फर्जीवाड़ा रोकने को धामी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, शुरू होगी ‘परिवार पहचान पत्र योजना