
लालकुआं। तराई पूर्वी वन विभाग के गश्ती दल ने गौला नदी से 4 00 कुंतल रेता लेकर आ रहे हाइवा डंपर को पकड़ने में सफलता हासिल की है।वन क्षेत्राधिकारी गौला श्री चंदन सिंह अधिकारी के नेतृत्व में आज प्रातः लगभग 03:45 बजे शहीद स्मारक लालकुआं के पास एक हाईवा डंफर आता दिखाई दिया, वाहन को जाँच के लिए रोकने पर वाहन चालक ने वाहन को आईटीबीपी वाली रोड की तरफ भगा दिया, पीछा करने पर लगभग एक किलोमीटर दूर वाहन को पकड़ने पर वाहन चालक वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर अँधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, वाहन संख्या यूके06सीसी- 0869 की तलाशी लेने पर उसमें लगभग 400 कुंतल रेता पाया गया, वाहन में उपखनिज निकासी से संबंधित कोई भी प्रपत्र नहीं मिला, उक्त वाहन को उड़नदस्ते ने अपनी अभिरक्षा में लेकर डौली रेंज परिसर लालकुआं में खड़ा करवा दिया, साथ ही अज्ञात वाहन स्वामी/ चालक के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।वन विभाग की टीम में वन दरोगा दीप चन्द्र आर्या, संदीप सूंठा, वन आरक्षी भुवन चन्द्र तिवारी, नीरज रावत, भुवन सिंह और भगत सिंह शामिल रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
Lalkuan News:-अश्लील तस्वीर भेज शादी तुड़वाने वाले लालकुआं निवासी युवक को चार वर्ष की जेल … मंगेतर को भेजी थी फ़ोटो….
लालकुआँ:-मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री आ रहे हैं हल्दूचौड़, विधायक ने करी ये अपील…VIDEO
लालकुआँ:- मृतक लाइनमैन के परिजन सहित ग्रामीणों ने घेरा विद्युत सब-स्टेशन, हुआ समझौता… देंखे VIDEO