
चंपावत। कांग्रेस ने चम्पावत से निर्मला गहतोड़ी को प्रत्यासी बनाया है जिससे सीएम पुष्कर धामी की जीत को मानो कांग्रेस ने ही हरी झंडी मानो एडवांस में दे दी है चर्चा थी कि कांग्रेस पूर्व सीएम हरीश रावत को या हरक सिंह रावत को चुनाव में टिकट दे सकती है लेकिन निर्मला गहतोड़ी ने बाजी मार कर सियासत में मानो ठंडक ला दी है! कुछ लोग इसे कांग्रेस का वॉक ओवर भी मान रहे हैं। लोगों में चर्चा हो रही है कि जब बड़े बड़े नेता बेरोजगार थे तब निर्मला गहतोड़ी को कैसे टिकट मिला जबकि लालकुआं में एक महिला का टिकट तक काट दिया गया था! चलो जनता को ये भी तो नहीं सोचने देना है कि हम पहले ही हार गए!















More Stories
लालकुआँ:- बिंदुखत्ता से शादी समारोह में जा रहा था परिवार, हुआ सड़क हादसे का शिकार… दंपति और बेटा गंभीर…
वन विभाग में डिप्टी रेंजर्स को मिलने जा रही खुशखबरी, टेरिटोरियल डिवीजन को लेकर आया बड़ा अपडेट – UTTARAKHAND FOREST DEPARTMENT
उत्तराखंड : नाबालिग युवती को पुलिस ने किया बरामद, दुष्कर्म के आरोपी दो युवक गिरफ्तार