
चंपावत। कांग्रेस ने चम्पावत से निर्मला गहतोड़ी को प्रत्यासी बनाया है जिससे सीएम पुष्कर धामी की जीत को मानो कांग्रेस ने ही हरी झंडी मानो एडवांस में दे दी है चर्चा थी कि कांग्रेस पूर्व सीएम हरीश रावत को या हरक सिंह रावत को चुनाव में टिकट दे सकती है लेकिन निर्मला गहतोड़ी ने बाजी मार कर सियासत में मानो ठंडक ला दी है! कुछ लोग इसे कांग्रेस का वॉक ओवर भी मान रहे हैं। लोगों में चर्चा हो रही है कि जब बड़े बड़े नेता बेरोजगार थे तब निर्मला गहतोड़ी को कैसे टिकट मिला जबकि लालकुआं में एक महिला का टिकट तक काट दिया गया था! चलो जनता को ये भी तो नहीं सोचने देना है कि हम पहले ही हार गए!
















More Stories
लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस…. देंखे VIDEO
Breaking News :- समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम हुआ निरस्त….
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…