
हल्द्वानी । सरस आजीविका मेला 2025 अंतर्गत शुक्रवार को देर सांय तक आयोजित सास्कृतिक संध्या में उत्तराखंड के विभिन्न लोक कलाकारों द्वारा अपनी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
शुक्रवार को आयोजित सास्कृतिक संध्या कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ मोहन सिंह बिष्ट विधायक लालकुआं ने कहा कि महिला समूहों के उत्पादों को बाजार तक पहुँचाने के उद्देश्य से लगाए जा रहे इस सरस आजीविका मेले में निश्चित रूप से हमारी महिला समूहों को आर्थिक लाभ मिल रहा है और उन्होंने कहा कि सरकार ने महिला समूहों को आर्थिक रूप से मजबूत करने हेतु हमारी सरकार द्वारा अनेक योजनाए संचालित की है।

इस प्रकार के मेले में लगने वाली बाजार से एक हमारी विशुद्ध ऑर्गेनिक चीजों को अधिक बढ़ावा मिलेगा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कालाढूंगी नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा कतूरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में इन सभी के द्वारा कलाकारों की प्रस्तुति का आनंद उठाया तथा लोक कलाकारों का मनोबल बढ़ाया।

सास्कृतिक संध्या में हल्द्वानी के आंचल कला केंद्र कलाकारों के द्वारा फूलों की होली से प्रस्तुति से सभी दर्शकों का मन मोहा। वही देहरादून से आए कलाकारों द्वारा नन्दराज यात्रा की एक शानदार प्रस्तुति सरस मेले में दी गई इस अवसर कलाकारों को विधायक व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर ओखलकांडा विकासखंड के प्रशासक कमलेश कैड़ा व मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, परियोजना अधिकारी चन्दा फत्याल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, लोक कलाकार, दर्शक आदि उपस्थित रहे।















More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज*पानी के चैंबर में गिरा सांड! पढ़ें लालकुआं अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज*कर्नल अजय कोठियाल बने (अध्यक्ष) उत्तराखण्ड राज्य पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के! पढ़ें रेनू अधिकारी सहित कितनों की हुई ताजपोशी…
*राष्ट्रीय समाचार*बिड़ला रियल स्टेट और आई टी सी के बीच संपन्न हुआ सी पी पी हस्तांतरण समझौता! पढ़ें किसने किया था इस उद्योग को स्थापित…