
हल्द्वानी। एमबी इंटर कॉलेज में आयोजित दस दिवसीय सरस आजीविका मेले के दौरान सप्तम दिवस शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन में लोगों को अपने घर, क्षेत्र एवं नगर को स्वच्छ बनाने के बारे में बताया गया।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण और शहरी इलाकों में ठोस और तरल अपशिष्ट का प्रबंधन किया जाता है. इसका मकसद है कि जनपद खुले में शौच से मुक्ति हो और स्वच्छता का स्तर बढ़े।
सरस आजिविका की गोष्ठी में नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने लोगों से अपील की है कि अपने घर के कूडे को नगर निगम के कूडा वाहनों में ही डालें। उन्होंने कहा प्रत्येक वार्ड में नगर निगम के कूडा वाहनों के द्वारा प्रतिदिन कूडा एकत्रित किया जाता है फिर भी लोगों कूडा खुले में डाला जाता है जो एक सभ्य समाज के लिए उचित नही है।

उन्होंने कहा इस प्रकार का कृत्य करने वाले लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। जब समाज जागरूक होगा तभी हम स्वच्छ भारत मिशन को एक मूर्त रूप दे सकते है।
गोष्ठी में तरल अपशिष्ट के बारे में बताया कि जब पानी एक बार इस्तेमाल हो जाता है और फिर मानव उपभोग या किसी अन्य उपयोग के लिए उपयुक्त नहीं रह जाता है, तो उसे तरल अपशिष्ट माना जाता है।
उन्होंने कहा ठोस अपशिष्ट ग्रामीण क्षेत्रों में, रसोई, उद्यान, मवेशी शेड, कृषि, और धातु, कागज, प्लास्टिक, कपड़ा, आदि जैसी सामग्री से निकलने वाले अपशिष्ट शामिल हैं।
वे कार्बनिक और अकार्बनिक पदार्थ ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश घरेलू कचरा जैविक होता है, जिसमें बहुत कम अकार्बनिक पदार्थ होते हैं, और यह गैर विषैला होता है। पर्यावरण के अनुकूल होने के कारण, ग्रामीण क्षेत्रों में कचरे के प्रबंधन के लिए खाद बनाना एक बहुत ही उपयुक्त तरीका है।
उन्होंने कहा सरकार द्वारा स्वच्छ पर लोगों को जागरूक करने हेतु अनेकों कार्य किये जा रहे है। इस कार्य के लिए स्वयं सेवी संस्था, बैणी सेना का एक अहम भूमिका है, बैणी सेना नगर निगम में एक अहम भूमिका निभा रही है और उसके परिणाम भी आ रहे है।
बैणी सेना के द्वारा कार्य के साथ ही उनकी आर्थिक भी मजूबत हो रही है। उन्होंने नगर निगम श्रेत्र की जनता से अपील की है कि स्वच्छ भारत मिशन में अपना सहयोग दें और नगर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें। इस मौक़े पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, विशेषज्ञ, समूहों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज *मसूरी के बाद अब नैनीताल में होगा मंथन! पढ़ें क्या है थीम…
Breaking News :- समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम हुआ निरस्त….
*ब्रेकिंग न्यूज*अवैध खनन से जल जंगल जमीन को बचाना होगा! पढ़ें किच्छा प्रतिनिधि की खास अपडेट…