Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

हिंदी ब्रेकिंग न्यूज: *धाकड़ धामी सरकार के तीन साल पर तीन बड़ी उपलब्धि बताते प्रधान संपादक*जीवन जोशी* पढ़ें “संपादक* की कलम से…अंगद का पांव साबित हुए हर बार धामी!

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड सरकार के तीन साल पूरे होने पर *सेवा दिवस* की थीम पर सरकार के तीन साल पूरे होने का जश्न पूरे राज्य में 23 मार्च सरदार भगत सिंह शहादत दिवस पर दिखाई देगा । पूरे राज्य में तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुई हैं।

इसकी जोरदार तैयारियों पर बात करते हैं और पुष्कर धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर भी नजर डालते हैं! 23 मार्च को सरकार तीन साल पूरे होने का जश्न मना रही है इसके लिए हर जगह तैयारी चल रही है!

धामी सरकार ने इन तीन साल में जो विकास के कार्य किए और जो संकल्प लिया था उस पर सरकार कितना धरातल पर काम कर पाई है इसका चिंतन किया जाना चाहिए जिससे विकास कार्य धरातल पर दिखें!

पुष्कर धामी ने कांटों भरे ताज का अनुभव भी इन तीन सालों में जीता है जब अपने ही लोग मुसीबत का सबब बनते रहे! एक नहीं पूरी कानबाई भर नेताओं की करनी का जवाब पुष्कर धामी सरकार को बेवजह देना पड़ा है!

तीन साल में धामी सरकार ने रोजगार की दिशा में पहल की है और आर्थिक मजबूती की तरफ राज्य को बढ़ाया है तो वहीं केन्द्र सरकार का भी दिल जीता है जिससे कई तरह की मद राज्य को प्राप्त हो रही है!

पीएम नरेंद्र मोदी का दिल जीतने में पुष्कर धामी सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है जिसका उदाहरण सामने देखने को तब मिला जब पीएम नरेंद्र मोदी पुष्कर धामी को अपना छोटा भाई कहकर संबोधित कर गए!

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: हल्द्वानी में अब 21 जून से चलेगी सिटी बस! पढ़ें कितने किलोमीटर के दायरे में चलेगी...

सुनाई दे रहा है सरकार के मंत्री मंडल विस्तार की तात्कालिक योजना फिर एक बार ठंडे बस्ते में चली गई है और सरकार तीन साल पूरे होने का जश्न मनाने के साथ ही पहले भाजपा संगठन की बागडोर नए चेहरे को देगी! इस रेस में लगभग बलूनी का नाम फाइनल कह सकते हैं फिर भी निर्णय हाईकमान का है! हलचल पर बात करें काल्पनिक ही सही लेकिन बलूनी इस रेस के सबसे तेज धावक नजर आ रहे हैं!

सीएम पुष्कर धामी उत्तराखंड के इतिहास में दूसरे सीएम बनने जा रहे हैं जिन्होंने पांच साल सत्ता चलाई! इससे पूर्व यह ताज पंडित नारायण दत्त तिवारी जी के नाम है! उनके बाद कोई पांच साल रहने वाला दूसरा नाम पुष्कर धामी जुड़ गया है!

युवा सोच को धरातल पर उतारने की दिशा में सरकार प्रयास करे तो राज्य को सबसे सुंदर राज्य बनाया जा सकता है! बारह महीने पर्यटन धामी सरकार की विशेष उपलब्धि कह सकते हैं इससे आर्थिकी मजबूत होगी और रोजगार के अवसर लगातार बने रहेंगे!

धामी सरकार ने तीन साल में क्या कुछ किया और नहीं ये जनता के सामने खुली किताब है! इतना जरूर है पुष्कर धामी ने जिस सहजता और ठंडे दिमाग से तीन साल का सफर पूरा किया वह युवा सोच को प्रदर्शित करने वाला रहा है!

धाकड़ धामी की उपाधि पाकर कुछ धाकड़ काम भी धामी सरकार ने इन तीन सालों में किए हैं! विपक्ष सहयोगी विपक्ष की भूमिका में नजर आया तीन साल ये धामी सरकार की दूसरी बड़ी उपलब्धि रही है! नकल माफिया पर सीएम पुष्कर धामी सरकार ने हमला बोला ये तीसरी बड़ी उपलब्धि तीन साल में कह सकते हैं!

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिली राहत! पढ़ें बड़ी खबर...

अंकिता भंडारी हत्याकांड सबसे दुखद तीन साल का सफरनामा कहेंगे तो दूसरा प्रेम चंद्र अग्रवाल प्रकरण और तीसरा महेंद्र भट्ट प्रकरण जो धामी सरकार को बेवजह आहत करने वाला कहा जाएगा! करनी किसी की भुगते धामी सरकार! लेकिन धामी सरकार ने हर मोर्चे पर सरकार को पारदर्शिता दी है!

आरोप तो हर सरकार पर लगे लेकिन धामी सरकार ने राजस्व प्राप्ति की दिशा में कई लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा है! स्वरोजगार के लिए पट्टे वितरित किए जाने से भी कई जगह से नए राजस्व के द्वार धामी सरकार ने खोले हैं!

विपक्ष सहयोगी दल की भूमिका में जब रहे तो समझा जा सकता है कि सत्ता में बैठा व्यक्ति चाणक्य नीति में निपुण है और सत्ता संचालन का अच्छा ज्ञान है! धामी सरकार ने तीन साल में कई ऐसे काम किए हैं जिनमें दम दिखाई दी है! सालों से अटके रोजगार के अवसर उन्होंने तेजी से खोल दिए हर विभाग में अवसर निकलना भी सरकार की उपलब्धि कह सकते हैं!

कई विरोधाभास भी होंगे सियासत में सबकुछ सकारात्मक होगा ये भी दावा नहीं कर सकते क्योंकि कई जगह नकारात्मक प्रभाव का भी सामना करना पड़ता है! टांग खींचने वाले भी तीन साल भागते रहे लेकिन अंगद की तरह धामी सरकार की टांग हिला नहीं सका कोई परिंदा ये भी पुष्कर धामी सरकार की सफलता कह सकते हैं!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad
Ad