







प्रतापपुर(चोरगलिया) यहां प्रतापपुर निवासी लछम सिंह विष्ट के आवास पर आज से श्रीमद देवी भागवत कथा का शुभारंभ हुआ।
इससे पूर्व ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं द्वारा नदी से जल लेकर गांव में मां के जयकारों के साथ विशाल कलश यात्रा निकाली जिसमें समीप की अधिकांश महिलाओं ने प्रतिभाग किया और इस सुंदर आयोजन के लिए समाजसेवी लछम सिंह विष्ट को बधाई दी और आभार व्यक्त किया कि उनके द्वारा गांव में सुन्दर आयोजन किया गया है।
इसमें प्रतिदिन ग्रामीण उत्साह पूर्वक प्रतिभाग कार्डंगे यह आज उमड़ रही आस्था को देखते हुए कह सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के आयोजन होने से संस्कार का प्रचार प्रसार होता है और गांव घर शांति रहती है। मां भगवती सबका कल्याण करने वाली हैं।
















More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज* जिम में ही गस खाकर गिरा और हो गई नौजवान की मौत! पढ़ें क्यों बढ़ रही युवाओं में हार्ट अटैक की घटना…
*ब्रेकिंग न्यूज* बैठक स्थल में सांसद को मिली शराब की बोतल, सिगरेट और भी बहुत कुछ! पढ़ें हाल = ए सरकारी गेस्ट हाउस…
* ब्रेकिंग न्यूज * जल जीवन मिशन में भारी भ्रष्टाचार! पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अजय भट्ट ने लिखा कमिश्नर को पत्र और दिए जांच कर कार्यवाही के निर्देश! पढ़ें भ्रष्टाचार पर अजय भट्ट का प्रहार..