
रामनगर । प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामी 22 मार्च (शनिवार) को जनपद नैनीताल के एक दिवसीय नैनीताल जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं।
जानकारी देते हुए वरिष्ठ निजी सचिव भूपेन्द्र सिंह बसेड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री धामी शनिवार को दोपहर 12:00 बजे जीटीसी हैलीपैड देहरादून से हैलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12:35 बजे अस्थायी हैलीपैड, तरंगी रिजॉर्ट, रामनगर पहुचेंगे ।
जहां से मुख्यमंत्री कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12:40 बजे जिम कॉर्बेट मैरियट रिजॉर्ट एण्ड स्पा, रामनगर, नैनीताल के शुभारम्भ कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री दोपहर 02:00 बजे अस्थायी हैलीपैड, तरंगी रिजॉर्ट, रामनगर से आर्मी हैलीपैड, अल्मोड़ा को प्रस्थान करेंगे।
















More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज* जिम में ही गस खाकर गिरा और हो गई नौजवान की मौत! पढ़ें क्यों बढ़ रही युवाओं में हार्ट अटैक की घटना…
*ब्रेकिंग न्यूज* बैठक स्थल में सांसद को मिली शराब की बोतल, सिगरेट और भी बहुत कुछ! पढ़ें हाल = ए सरकारी गेस्ट हाउस…
* ब्रेकिंग न्यूज * जल जीवन मिशन में भारी भ्रष्टाचार! पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अजय भट्ट ने लिखा कमिश्नर को पत्र और दिए जांच कर कार्यवाही के निर्देश! पढ़ें भ्रष्टाचार पर अजय भट्ट का प्रहार..