Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

*ब्रेकिंग न्यूज* राजस्व गांव के लिए आज भी लोग आंदोलित हैं! पढ़ें बिंदुखत्ता की आवाज…

खबर शेयर करें -

बिंदुखत्ता। लालकुआं विधानसभा क्षेत्र का सबसे बड़ा गांव बिंदुखत्ता राजस्व गांव के लिए आजादी के बाद से इंतजार में है लेकिन अब तक यह मांग चुनावी मुद्दा साबित हुई है।

हर चुनाव में राजनीतिक दल इस गांव की जनता को हसीन सपने दिखाते हैं फिर पलट कर कोई नहीं देखता! लगभग अस्सी हजार की आबादी को हर चुनाव में कोई न कोई नेता छलने में सफल हो जाता है!

पंडित नारायण दत्त तिवारी के कार्यकाल में जो अभूतपूर्व विकास इस गांव का हुआ उसी के चलते आज चुनावबाज हर घर तक पहुंचने में सफल हो रहे हैं! पहले न रोड थी और न बिजली आज पंडित नारायण दत्त तिवारी के आशीर्वाद से बहुत कुछ यहां दिखाई देता है!

यह भी पढ़ें 👉  चरस के साथ एक तस्कर दबोचा! पढ़ें सीएम पुष्कर धामी ने क्या कहा...

दर्जनों सरकारी विद्यालयों की लंबी सूची, आई टी आई ,अस्पताल, इंटर कॉलेज ये सब पंडित नारायण दत्त तिवारी के कार्यकाल में संभव हो सका।

हरीश रावत के कार्यकाल में मंत्री रहे हरीश चंद्र दुर्गापाल ने इसे नगरपालिका बना दिया था लेकिन कुछ तथा कथित गांव विरोधी लोगों ने नगर पालिका के खिलाफ जोरदार विरोध किया और पालिका वापस करवा दी!

उस समय यह कहकर विरोध किया गया कि वह इसे चुनाव जीतने के बाद राजस्व गांव बनायेंगे! चुनाव हुआ विधायक बन गए लेकिन राजस्व गांव नहीं बना! पांच साल गुजर गए राजस्व गांव की बात तक नहीं हुई!

फिर चुनाव हुए और फिर वहीं राग अलापा गया और जनता फिर झांसे में आ गई! हर चुनाव में जनता के सामने एक नई उम्मीद नजर आती है लेकिन विधायक की कुर्सी मिलते हैं राजस्व गांव का मुद्दा गायब हो जाता है! इसके चलते यहां के किसानों को मनरेगा, पीएम किसान सम्मान निधि, केंद्र और राज्य सरकार की सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया!

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज*गेहूं कटाई और *भिटौली पर एक नजर! पढ़ें *खेती किसानी* और परम्परा...

आज लोग अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं और राजस्व गांव के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं देखना ये है कि 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले ये गांव राजस्व गांव बनता है या फिर जनता हर बार की तर्ज पर फिर ठगी का शिकार होती है!

जनता के बीच चर्चा तेज होने लगी है कि इस पंचायत चुनाव में बिंदुखत्ता को शामिल किया जाएगा या नहीं! लोग सीएम पुष्कर धामी सरकार पर उम्मीद लगाए है कि धामी सरकार इस समस्या का चुनाव से पूर्व हल निकलेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad