
भीमताल। श्वेत क्रांति में मातृशक्ति का अहम योगदान, पशु प्रदर्शनी में उन्नत पशुपालकों को किया पुरस्कृत डाo हरीश सिंह बिष्ट ने आज एक कार्यक्रम में भीमताल के ग्राम बानना में पशुपालन विभाग के द्वारा दुरस्त गांव में पशु प्रदर्शनी आयोजित की गई।
पशु प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि प्रशासक ब्लॉक प्रमुख भीमताल डॉo हरीश सिंह बिष्ट ने उत्कृष्ट पशुपालकों को पुरस्कृत किया।
प्रमुख ने कहा आज लोग अपना व्यवसाय छोड़ रहे है पूर्वजों की कहावत “उत्तम खेती मध्यम बाण निषद्ध चाकरी भीख निदान “बुजुर्गों की कहावत है पहले कृषि और पशुपालन को सबसे पहले नंबर पर रखा गया और व्यापार को दूसरे नंबर पर सबसे अंतिम पर नौकरी रखा गया था लेकिन आज लोग सरकारी नौकरी की तरफ भाग रहे हैं ।

अपना पुराना व्यवसाय छोड़ रहे हैं। किस प्रकार से हम ग्रामीणों को पशु पालन श्वेत क्रांति से जोड़ सके इस पर निरंतर कार्य किया जा रहा है साथ ही ग्रामीणों को बेहतर नस्ल के पशु उपलब्ध कराए जा रहे है।
पहाड़ में से श्वेत क्रांति पशुपालन से आने को ग्रामीणों की आर्थिक मजबूत हुई है। राज्य सरकार द्वारा अनेकों माध्यम से पशुपालकों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। प्रदर्शनी में इस आयोजन में बद्री गाय,दुधारु गाय उन्नत नस्ल बछिया, बैल, भैंस, उन्नत नस्ल के पशुओं साथ विभिन्न वर्ग के लिए प्रतियोगिता हुई।

प्रतियोगिता में न्याय पंचायत बानना पिनरों आसपास के 40 पशुपालक से अधिक ने भाग लिया। प्रदर्शनी में बद्री गाय में प्रथम चंद्रशेखर द्वितीय कंचन देवी तृतीय स्थान दुर्गा देवी शंकर गाय प्रथम हसीं देवी, द्वितीय आनन्द बल्लभ तृतीय पदमा देवी भेस में प्रथम लक्ष्मी देवी द्वितीय बसंती देवी, तृतीय नंदाबलभ, बेल जोड़ी प्रथम रामचंद्र, द्वितीय कांतिबल्लभ तृतीय राधिका देवी को पुरस्कृत किया गया।

सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रशासक कमलेश आर्य ने की संचालन डॉo दीक्षित वासने ने किया इस अवसर पर धर्मेंद्र शर्मा, महेश भंडारी, उमेश पलड़िया,लक्ष्मी दत्त, ईश्वरी दत्त पलड़िया,चंद्र प्रकाश, केशव दत्त, कुंदन जीना, पदमा देवी, आनंद बल्लभ,हंसी देवी, लक्ष्मी देवी, कृष्णा पलड़िया, तारा दत्त, कमल कुल्याल, वरिष्ठ पशु अधिकारी डॉo दीक्षित,वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी हेमा राठौर , डॉo स्वाति घोष, डॉo पवन मेलकानी, रवि वर्मा राजीव,सहित ग्रामीण विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।














More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज*कुट्टू के आटे से हुई फूड पोइजनिंग! पढ़ें सीएम पुष्कर धामी ने क्या दिए निर्देश…
*ब्रेकिंग न्यूज*गेहूं कटाई और *भिटौली पर एक नजर! पढ़ें *खेती किसानी* और परम्परा…
*ब्रेकिंग न्यूज*हरिद्वार में बढ़ रहा नशे का कारोबार! पढ़ें किसने उठाई बॉबी पवार के सम्मुख ये समस्या…