Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

*बिग ब्रेकिंग न्यूज*खनन सचिव के बयान पर पूर्व सीएम *त्रिवेंद्र* बोले शेर कुत्तों का शिकार नहीं करते! पढ़ें अवैध खनन पर ताजा अपडेट…

खबर शेयर करें -

देहरादून। राज्य में धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर एक तरफ सरकार जश्न मना रही है और तीन साल की उपलब्धि का प्रचार प्रसार चल रहा है तो दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का संसद में जबरदस्त कटाक्ष धामी सरकार को असहज कर रहा है!

त्रिवेंद्र रावत का बयान इस समय आग में घी का काम कर रहा है! उन्होंने कहा है पूरे राज्य में खनन माफिया की समानांतर सरकार चल रही और नैनीताल, उधम सिंह नगर, हरिद्वार सहित कई जगह खनन माफियों ने आतंक मचा रखा है और लोगों की भी ये डरा रहे हैं!

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज*पानी के चैंबर में गिरा सांड! पढ़ें लालकुआं अपडेट...

इधर खनन सचिव बृजेश संत ने कहा है सरकार को भरपूर राजस्व प्राप्त हो रहा है और राज्य में कोई अवैध खनन नहीं हो रहा है!

बृजेश संत के बयान पर जब पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की प्रतिक्रिया ली गई तो उनका कहना था शेर कुत्तों का शिकार नहीं करते उनको अधिकारी के बयान पर कुछ नहीं बोलना है!

इधर कांग्रेस नेताओं की बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया है, करन मेहरा ने कहा है जब संसद में सांसद बयान दे रहे हैं तो समझा जा सकता है भ्रष्टाचार किस हद तक बढ़ गया है! कुल मिलाकर प्रेम चंद्र अग्रवाल के विधानसभा में विवादित बयान के बाद राज्य की सियासत में भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा है!

कह सकते हैं कि धामी सरकार पर संकट के बादल मंडराते दिख रहे हैं! भाजपा की मुसीबत बढ़े कि इस पर चिंतन हो और चीजों को ठीक किया जाए वरना 2027 के चुनाव में स्थिति विपरीत होने से इनकार नहीं किया जा सकता है!

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज*अमित शाह से मिले डॉ मोहन बिष्ट! पढ़ें नई दिल्ली अपडेट...

अवैध खनन माफिया के खिलाफ संसद में सांसद बयान दे रहे हैं तो पूरी दुनियां में राज्य की बदनामी हो रही है कि उत्तराखंड 25 साल में माफियाओं के कब्जे में चला गया है और जनता के सपने हाशिए पर चले गए हैं!

राज्य में आंदोलन भी शुरू होने लगे हैं और 1994 की जैसी हलचल फिर एक बार नजर आ रही है! सीएम पुष्कर धामी सरकार को चाहिए कि वह लग रहे आरोप का धरातल पर सत्यापन करवाए तो चीजें सुधर सकती हैं वरना त्रिवेंद्र रावत के बयान को आधार बनाकर सियासत नए रंग ले सकती है!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad