
देहरादून। बीती रात यहां दो आवारा पशुओं की भिड़ंत हो गई की तभी दो स्कूटी सवार इन सांडों से भिड़ गए और स्कूटी सहित बहुत दूर तक रपट गए। दोनों लोगों को पुलिस 108 सेवा से डोईवाला प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र ले गई जहां चिकित्सक ने दोनों की मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार बीती रात साढ़े आठ बजे करीब वीरेंद्र क्षेत्री पुत्र दिल बहादुर (39) व विजय लोधी पुत्र दुखी राम लोधी (32) डोईवाला से अपने घर लौट रहे थे कि रास्ते में लड़ रहे दो सांड लड़ते लड़ते उनकी स्कूटी से आ टकरे जिससे स्कूटी और दोनों सवार दूर जा गिरे और दोनों की अकाल मृत्यु हो गई।





More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज*पानी के चैंबर में गिरा सांड! पढ़ें लालकुआं अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज*कर्नल अजय कोठियाल बने (अध्यक्ष) उत्तराखण्ड राज्य पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के! पढ़ें रेनू अधिकारी सहित कितनों की हुई ताजपोशी…
*राष्ट्रीय समाचार*बिड़ला रियल स्टेट और आई टी सी के बीच संपन्न हुआ सी पी पी हस्तांतरण समझौता! पढ़ें किसने किया था इस उद्योग को स्थापित…