Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

*स्प्रिंग एण्ड रिवर रिजुविनेशन आथोरिटी (SARRA) की समीक्षा बैठक! पढ़ें *खबर का असर” भीमताल जल धारा के भी दिन बहुरने की उम्मीद जगी… भीमताल संवाददाता अपडेट…

खबर शेयर करें -

भीमताल। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) नैनीताल अशोक कुमार पाण्डे द्वारा विकास भवन सभागार में *स्प्रिंग एण्ड रिवर रिजुविनेशन आथोरिटी* (SARRA) की समीक्षा बैठक ली गई।

बैठक में सदस्य सचिव (SARRA)/उप निदेशक, जलागम प्रबन्धन, नैनीताल प्रभाग, हल्द्वानी द्वारा बताया गया कि भू-जल रिचार्ज हेतु लघु सिंचाई विभाग द्वारा 28 रिचार्ज शॉफ्ट का निर्माण विकास खण्ड, हल्द्वानी में किया गया है।

इसके अतिरिक्त उत्तराखण्ड पेयजल निमग, भीमताल द्वारा ग्राम पंचायत बानना में भू-जल संवर्धन का कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज*विभिन्न सरकारी स्कूलों को दी 846.87 लाख रुपए की योजनाओं की सौगात! पढ़ें विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट ने क्या रखी समस्या...

बैठक में विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कैची धाम में बन रहे अमृत सरोवर का कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश वन प्रभाग नैनीताल को दिये।

इसके अतिरिक्त भालू गाड़, नैनीताल वन प्रभाग के 17 गधेरो व रामनगर, वन प्रभाग के प्रस्तावित 5 गधेरों के विस्तृत प्राक्कलन शीघ्र बनाने हेतु भी निर्देशित किया गया।

बैठक में अवगत कराया कि शिप्रा नदी के पुनर्जनन हेतु आई०आई०टी रूढ़की द्वारा नियोजन में तकनीकी सहयोग दिया जायेगा।

बैठक में लघु सिंचाई विभाग को जिले के मैदानी क्षेत्रों में भू-जल सम्भरण हेतु रिचार्ज शॉफ्ट के प्रस्ताव तैयार करने हेतु कहा गया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं:- विधायक डॉ मोहन बिष्ट की पहल लाई रंग, वर्षो से लगी इस रोक के लिए जारी हुई 14Cr से ज्यादा की धनराशि...

बैठक में अवगत कराया कि जल संरक्षण अभियान के तहत राज्य में जल संरक्षण एवं सवर्धन का कार्य किया जायेगा जिस हेतु मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा दिनांक 28 मार्च, 2025 को भागीरथ मोबाईल एप का विमोचन किया गया है।

जिसके अन्तर्गत जन सहभागिता के माध्यम से जल श्रोतों का चिन्हीकरण कर उपचार हेतु उनकी वरीयता निर्धारित की जानी है। इसका माह अप्रैल तथा मई, 2025 में प्रचार-प्रसार कर जिले स्तर पर कार्य योजना निर्मित की जानी है।

बैठक में जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad