
सरोवर नगरी नैनीताल घूमने आने वाले पर्यटकों को अब नैनीताल में प्रवेश के लिए पहले से कहीं अधिक जेब ढीली करनी होगी. क्योंकि नगर पालिका ने नैनीताल के प्रवेश द्वार पर लिए जाने वाले टोल की राशि को 120 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया है. जबकि कार पार्किंग के लिए पर्यटकों को अब 500 रुपये देने होंगे.हाईकोर्ट के आदेश के बाद नैनीताल में कार पार्किंग और लेक ब्रिज केटेंडर को निरस्त किए जाने और पालिका से पार्किंग और चुंगी का संचालन खुद करने के आदेश के बाद शुक्रवार को नगर पालिका में विशेष बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया. पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में नैनीताल शहर में बाहर से आने वाले वाहनों को प्रवेश के लिए ऑनलाइन 300, जबकि कैश देने वालों के लिए 500 रुपये और कार पार्किंग के लिए 500, बाइक पार्किंग के लिए 50 रुपये तय किए हैं.





More Stories
श्री रामलीला का शुभारंभ! पढ़ें बिंदुखत्ता अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज*कन्या पूजन के साथ नवरात्र उपवास का समापन! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज* हर घर नल योजना की जांच को लेकर ग्रामीण मुखर! पढ़ें नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र अपडेट…