Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

(सावधान) :-उत्तराखंड में बढ़ता जा रहा नकली नोटों के सौदागरों का प्रकोप …

खबर शेयर करें -

देवभूमि उत्तराखंड में नकली नोटों के सौदागरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, बलुवाकोट थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार सवार चार युवकों को 500-500 रुपये के 58 नकली नोटों के साथ पकड़ा। पकड़े गये आरोपियों में तीन दिल्ली और एक मुनस्यारी का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी भारत-नेपाल सीमा से लगे बाजारों में नकली नोटों को खपा रहे थे।वही पुलिस के मुताबिक बलुवाकोट निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान धारचूला रोड मल्ली कुचिया के समीप सड़क किनारे खड़ी एक कार की पुलिस कर्मियों ने तलाशी ली। छानबीन के दौरान कार सवार 28 वर्षीय समीर उल रहमान, निवासी, चांद मोहल्ला दरियागंज दिल्ली और 28 वर्षीय शोएब निवासी चितलागेट चावड़ी बाजार दिल्ली के पास से 500 रुपये के 14-14 नकली नोट और 21 वर्षीय आसिफ, निवासी चितलागेट चावड़ी बाजार दिल्ली और 35 वर्षीय नितिन निवासी मुनस्यारी पिथौरागढ़ के पास से 500 रुपये के 15-15 नकली नोट (कुल 29 हजार रुपये) बरामद हुए।वही पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह भारत-नेपाल सीमा से लगे बाजारों में नकली नोट चलाने के लिए आए थे। पुलिस ने चारों के खिलाफ बीएनएस की धारा 179, 180 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Ad
Ad