
भीमताल। विकास खण्ड, भीमताल (नैनीताल) के अन्तर्गत अमृतपुर – जमरानी मोटर मार्ग के 1.050 कि.मी. से 1.270 कि.मी. (डहरा क्षेत्र) में जमरानी बाँध परियोजना के तहत चौड़ीकरण हेतु पेड़ों के पातन की अनुमति प्रदान किए जाने एवम् अमृतपुर – जमरानी मोटर मार्ग के चौड़ीकरण, रॉक बोल्टिंग, शॉटक्रीट के माध्यम से सुरक्षात्मक कार्य करवाए जाने हेतु मोटर मार्ग में डम्परों के आवागमन को पूर्ण रूप से बन्द करवाए जाने का परियोजना प्रबंधक द्वारा अनुरोध किया गया है।
उक्त दोनों प्रकरण में तहसीलदार, नैनीताल को पुलिस क्षेत्राधिकारी, नैनीताल, जिला खान अधिकारी, नैनीताल, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, हल्द्वानी (नैनीताल), वनाधिकारी, मनोरा रेंज एवम् सम्बन्धित विभाग के साथ संयुक्त स्थलीय निरीक्षण कर आख्या तैयार कर उपलब्ध कराए जाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।
उक्त के क्रम में परियोजना प्रबन्धक ने उक्त मोटर मार्ग के चौड़ीकरण, रॉक बोल्टिंग, शॉटक्रीट के माध्यम से सुरक्षात्मक कार्य करवाए जाने हेतु दिनाँक 08-04-2025 से दिनाँक: 07-05-2025 तक 01 माह तक पूर्ण रूप से बन्द किए जाने का अनुरोध किया गया है।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अपर जिला अधिकारी पी आर चौहान ने बताया कि शासकीय कार्यहित एवं जनहित में उक्त कार्यदायी संस्था ( परियोजना प्रबन्धक, उत्तराखण्ड परियोजना विकास एवम् निर्माण निगम लिमिटेड, स्थित कार्यालय, दमुवाढूंगा, काठगोदाम) को उपरोक्तानुसार कार्य किए जाने हेतु विकास खण्ड, भीमताल (नैनीताल) के अन्तर्गत ।
अमृतपुर – जमरानी मोटर मार्ग के 1.050 कि.मी. से 1.270 कि.मी. (डहरा क्षेत्र) में जमरानी बाँध परियोजना के तहत अमृतपुर – जमरानी मोटर मार्ग के चौड़ीकरण, रॉक बोल्टिंग, शॉटक्रीट के माध्यम से सुरक्षात्मक कार्य करवाए जाने हेतु मोटर मार्ग में डम्परों के आवागमन के दृष्टिगत जनमानस की सुरक्षा हेतु दिनाँक: 08-04-2025 से दिनाँक: 07-05-2025 तक 01 माह तक पूर्ण रूप से बन्द किया जाता है।
उन्होंने उक्त मोटर मार्ग को बन्द किए जाने से पूर्व कार्यदायी संस्था ( परियोजना प्रबन्धक, उत्तराखण्ड परियोजना विकास एवम् निर्माण निगम लिमिटेड स्थित कार्यालय, दमुवाढूंगा, काठगोदाम) को जनहित में सम्बन्धित क्षेत्र के ग्रामीणों के वाहनों के आवागमन हेतु उक्तानुसार मोटर मार्ग के चौड़ीकरण आदि कार्य पूर्ण होने तक अपने स्तर से स्वयं के व्यय पर वैकल्पिक मार्ग तैयार करना सुनिश्चित करेगी।
कार्यदायी संस्था ( परियोजना प्रबन्धक, उत्तराखण्ड परियोजना विकास एवम् निर्माण निगम लिमिटेड, स्थित कार्यालय, दमुवाढूंगा, काठगोदाम ) पेड़ों के पातन के विषय में वन विभाग से विधिवत् अनुमति प्राप्त करना सुनिश्चित करेगी।
















More Stories
*हिंदी ब्रेकिंग न्यूज* अवैध पार्किंग के खिलाफ चला प्रशासन का डंडा! पढ़ें किसके नेतृत्व में चला अभियान…
*ब्रेकिंग न्यूज* स्प्रिंग एण्ड रिवर रिजुविनेशन आथोरिटी की डीएम वंदना ने ली समीक्षा बैठक! पढ़ें क्या है खबर…
*ब्रेकिंग न्यूज*फोन के नेटवर्क नहीं आने पर भड़के पहाड़ के लोग! पढ़ें क्या बोले आंदोलनकारी…