
सितारगंज। अवैध खनन के खिलाफ जब लोग मैदान में उतरे तो मंत्री सौरभ बहुगुणा ने प्रशासन को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि किसी भी सूरत में अवैध खनन नहीं होना चाहिए।
मंत्री को लोगों ने बताया कि पट्टे की आड में आरक्षित वन विभाग की भूमि और ग्रामीण क्षेत्र की तरफ खनन कारोबारी वाहनों से खनन संपदा का बेतरतीब तरीके से दोहन कर रहे हैं।
रात दिन खनन किया जा रहा है जिससे आने वाली बरसात में बाढ़ और भू कटाव का खतरा बढ़ रहा है। लोगों की समस्या को गंभीरता से लेकर केबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा ने जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी हाल में अवैध खनन नहीं होना चाहिए।
मंत्री का आदेश मिलते है जिला प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गई है। बताया जाता है मंत्री के आदेश के बाद खनन कारोबारी वाहनों को लेकर वापस जा रहे हैं।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज* सीजन शुरू होने से पहले जाम की हालत देखने लायक! पढ़ें खैरना पुल अपडेट…
* ब्रेकिंग न्यूज * शटल सेवा से होगा अब पहाड़ का सफर! पर्यटकों की सुविधा को बनेगा कंट्रोल रूम! पढ़ें क्या नया होने जा रहा है…
*ब्रेकिंग न्यूज* 21 अप्रैल को सुरक्षा गार्ड बनिए! पढ़ें रोजगार से जुड़ी अपडेट…