
लालकुआं। तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश से जहां तापमान में कमी आई है वहीं दूसरी ओर आम व लीची की फसल को काफी नुकसान हुआ है। बारिश से किसानों के चारे को तो लाभ होगा लेकिन कई जगह टिन शेड भी हवा की भेंट चढ़ गए। काररोड बाजार में हवा व बारिश से अफरा तफरी मच गई। अचानक आंधी के साथ तेज बारिश ने राहगीरों को खासी मुसीबत में डाल दिया। गौला नदी किनारे रहने वाले लोगों को बारिश की आहट भी अब डरावनी लगने लगी है। नदी किनारे बसे लोगों को भय सताने लगा है कि बर्षा ऋतु का आगमन हो गया है लेकिन तटबंध सुरक्षा दीवार का अब तक अता पता नहीं है जिससे बरसात में गांवों को नदी में समाने से कैसे रोका जा सकेगा। इंद्रानगर गब्दा के लोगों को फिर से त्रासदी का भय सताने लगा है। गांव वालों का कहना है एक साल से जनता तटबंध सुरक्षा दीवार बनाने की लगातार मांग कर रही है, रात को बरसात में नींद नहीं आती है लेकिन अब तक किसी के कान में जूं तक नहीं रेंगी है, जिससे बरसात में गांवों को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। इधर एमएलए डा.मोहन बिष्ट ने सीएम को मांग पत्र देकर अविलंब तटबंध बनवाने की मांग की है। देखना है कि समय रहते सुरक्षा दीवार बनेगी या फिर हर साल की तरह इस बार भी त्रासदी में नेता घड़ियाली आंसू बहाने आयेंगे! इंद्रानगर , संजय नगर, रावत नगर के तटीय क्षेत्रों में लोग उम्मीद लगाए हैं कि समय रहते सुरक्षा दीवार शासन/प्रशासन वन विभाग से बनवाएगा।










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
Haridwar News:-112 परिवहन आरक्षी प्रशिक्षुओं ने ली कर्तव्यनिष्ठा की शपथ…
ITBP जवान की अपर पीसीएस की मुख्य परीक्षा छूटने का मामला, HC ने आयोग को दिया निर्देश – NAINITAL HIGH COURT
Lalkuan News:-अश्लील तस्वीर भेज शादी तुड़वाने वाले लालकुआं निवासी युवक को चार वर्ष की जेल … मंगेतर को भेजी थी फ़ोटो….