लालकुआं। तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश से जहां तापमान में कमी आई है वहीं दूसरी ओर आम व लीची की फसल को काफी नुकसान हुआ है। बारिश से किसानों के चारे को तो लाभ होगा लेकिन कई जगह टिन शेड भी हवा की भेंट चढ़ गए। काररोड बाजार में हवा व बारिश से अफरा तफरी मच गई। अचानक आंधी के साथ तेज बारिश ने राहगीरों को खासी मुसीबत में डाल दिया। गौला नदी किनारे रहने वाले लोगों को बारिश की आहट भी अब डरावनी लगने लगी है। नदी किनारे बसे लोगों को भय सताने लगा है कि बर्षा ऋतु का आगमन हो गया है लेकिन तटबंध सुरक्षा दीवार का अब तक अता पता नहीं है जिससे बरसात में गांवों को नदी में समाने से कैसे रोका जा सकेगा। इंद्रानगर गब्दा के लोगों को फिर से त्रासदी का भय सताने लगा है। गांव वालों का कहना है एक साल से जनता तटबंध सुरक्षा दीवार बनाने की लगातार मांग कर रही है, रात को बरसात में नींद नहीं आती है लेकिन अब तक किसी के कान में जूं तक नहीं रेंगी है, जिससे बरसात में गांवों को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। इधर एमएलए डा.मोहन बिष्ट ने सीएम को मांग पत्र देकर अविलंब तटबंध बनवाने की मांग की है। देखना है कि समय रहते सुरक्षा दीवार बनेगी या फिर हर साल की तरह इस बार भी त्रासदी में नेता घड़ियाली आंसू बहाने आयेंगे! इंद्रानगर , संजय नगर, रावत नगर के तटीय क्षेत्रों में लोग उम्मीद लगाए हैं कि समय रहते सुरक्षा दीवार शासन/प्रशासन वन विभाग से बनवाएगा।
More Stories
सामान्य सीट पर एससी अभ्यर्थी के चयन को Nainital High Court में चुनौती, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को नोटिस
बिंदुखत्ता:-राजीव नगर प्रथम में अयोजित श्री रामलीला मंचन का आज हवन और भंडारे के साथ हुआ समापन…
बिंदुखत्ता:- आवारा गौवंश की चपेट में आया युवक, युवा भाजपा नेता विजय जोशी बने मददगार… देखे VIDEO