
बॉलीवुड स्टार एवं जाने- माने कॉमेडियन संजय मिश्रा सोमवार को बिंदुखत्ता स्थित काररोड मेन मार्केट मैं स्थित ऐब्सल्युट फिटनेस सेंटर पर पहुंचे वहां उनके साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ मच गई जिससे लालकुआं कोतवाली पुलिस के जवान और आयोजक संजय मिश्रा को बमुश्किल गेट से जिम तक ले गए,जिसमें पुलिस के जवानों के पसीने तक छूट गए ।
संजय मिश्रा को देखने के लिए और उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए काररोड बाजार में भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा , इस दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने संजय मिश्रा का गर्मजोशी के साथ स्वागत करा ।
पत्रकार वार्ता में संजय मिश्रा ने कहा की वह नैनीताल से बहुत जुड़ाव रखते हैं और लालकुआं ,रुद्रपुर ,हल्द्वानी यहां वे हमेशा आते ही रहते हैं उन्होंने कहा कि लोगों को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए क्योंकि उत्तराखंड देवभूमि है। उन्होंने फिटनेस सेंटर के संचालक की तारीफ करते हुए कहा कि उनके द्वारा किया जा रहा प्रयास प्रशंसनीय है इससे युवा नशे से दूर होकर सेहत पर ध्यान देगा तथा इस प्रकार के कार्य समाज में होते रहने चाहिए। इस अवसर पर फिटनेस सेंटर के संचालक एड. रमेश चन्द्र मिश्रा, हेम मिश्रा, राजेश मिश्रा, सोनू पांडे, नेहा मिश्रा, जिम ट्रेनर गौरव पांडे आदि लोग मौजूद रहे।





More Stories
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…
देहरादून:-बिंदुखत्ता राजस्व गांव की अधिसूचना जारी करने सहित इस मांग को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को वनाधिकार समिति ने सौंपा ज्ञापन…
Breaking News:- रोजी-रोटी के संकट से जूझ रहे वाहन स्वामी पहुँचे विधायक के द्वार… देंखे VIDEO