लालकुआं ।
यहां वार्ड नंबर दो में एक पूर्व सैनिक की दो दिन पुरानी लाश बरामद हुई है बताया जाता है वह किराए के मकान में रहता था और वह पास के क्षेत्र का ही रहने वाला है। पुलिस के अनुसार गंगा सिंह चुपाल बिंदुखत्ता में रहता था जिसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है पुलिस ने पीएम के लिए लाश को सील कर दिया है। गंगा सिंह चुफाल की मौत की सूचना से काररोड बाजार में शोक जताया गया उनके पुत्र को लोग सांत्वना दे रहे हैं मौत के कारणों का अभी कुछ पता नहीं है लाश दो दिन पुरानी बताई जा रही है । इस घटना से वार्ड में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया।















More Stories
लालकुआँ:- बिंदुखत्ता से शादी समारोह में जा रहा था परिवार, हुआ सड़क हादसे का शिकार… दंपति और बेटा गंभीर…
नैनीताल:-SSP ने किया तबादला, लालकुआँ को मिला नया SSI…
बिंदुखत्ता:-बेसहाय और घायल गौवंश/बेजुबानों की सेवा के लिए आगे आए स्थानीय युवक, विधायक ने दिया हरसंभव मदद का आश्वासन…