
हल्द्वानी। गौला नदी के भीतर झोपड़ियां बनाकर रह रहे लोगों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण पर प्रशासन की सख्त कार्यवाही ।
गुरुवार को डिप्टी कलेक्टर नवाजिस खलीकके नेतृत्व में प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर क्षेत्र का निरिक्षण कर मुनादी कराई गई।
जिसमें अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई कि वे एक सप्ताह के भीतर स्वयं अपने अतिक्रमण को हटा लें, अन्यथा प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

रेलवे स्टेशन के पास स्थित गोला नदी क्षेत्र में लंबे समय से झोपड़ियां बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा था। इस अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन और वन विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की है।
मुनादी के दौरान लोगों को स्पष्ट संदेश दिया गया कि समय सीमा के बाद किसी को भी राहत नहीं दी जाएगी और अतिक्रमण को बलपूर्वक हटाया जाएगा।
मौके पर तहसीलदार सचिन कुमार, एसडीओ गोला रेंज अनिल जोशी, वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी समेत वन विभाग और पुलिस के जवान मौजूद थे।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज़* रेत बजरी से लदे ट्रक की तेज रफ़्तार के कारण हो रही दुर्घटनाएं आखिर शासन एवं प्रशासन मौन क्यों ? पढ़ें किसने लगाया आरोप…
*ब्रेकिंग न्यूज* कक्षा एक की छात्रा के अपहरण का प्रयास! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज*इंटर और हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 19 अप्रैल को आएगा! देखें बेवसाइड…