Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

*ब्रेकिंग न्यूज*आपदा प्रबंधन टीम ने किया चोरगलिया के तटीय क्षेत्रों का निरीक्षण! पढ़ें चोरगलिया अपडेट…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी/ चोरगलिया। मानसून से पूर्व प्राकृतिक आपदा से निपटने एवं पूर्व सुरक्षा के मद्देनज़र जिलाधिकारी वंदना द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में उपजिलाधिकारी हल्द्वानी परितोष वर्मा के नेतृत्व में सिंचाई, वन आदि विभागों की टीम द्वारा गुरुवार को तहसील हल्द्वानी अंतर्गत चोरगलिया क्षेत्र के दुबेलबेरा, भीड़ा व आमखेड़ा क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें 👉  "विविध समाचार* क्या *पलायन* रोकने को मील का पत्थर साबित होगी *होम स्टे योजना* ? पढ़ें होम स्टे संचालक पंकज से खास बातचीत...

टीम द्वारा मौके पर पंहुचकर बरसात से पूर्व संभावित बाढ़ के खतरे आदि का आंकलन करते हुए प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सिचाई विभाग के अधिकारीयों ने अवगत कराया कि क्षेत्र की सुरक्षा के दृष्टिगत डार्यवजन (मलबा हटाने) एवं तटबंधों के साथ अन्य बचाव कार्यों को शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।

इस दौरान उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा ने अवगत कराया कि सुनारधड़ा और कुटलिया क्षेत्रों में बाढ़ सुरक्षा कार्यों की स्वीकृति पूर्व में ही विभाग को दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज* दलाल 35 लाख हजम कर गया! खनन का पट्टा दिलाने के नाम पर हुई थी डील! पढ़ें खनन को लेकर बड़ा अपडेट...

मानसून से पहले सभी आवश्यक बचाव कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। इस दौरान उप जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से कहा कि उक्त कार्य लोक एवं जनहित में महत्वपूर्ण है सभी लोग अपना सहयोग प्रदान करें।

निरिक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता सिंचाई दिनेश सिंह,एसडीओ वन गणेश दत्त जोशी, वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह रेंकुली,क्षेत्रीय प्रशासक नंदन सिंह बोरा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad