
देहरादून। बिंदुखत्ता लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से एक वनाधिकार समिति का प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव आनंदवर्धन से मिला और लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के बिंदुखत्ता को वन अधिकार अधिनियम 2006 f r a के तहत राजस्व गांव घोषित्व करने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है जो फाइल नैनीताल जिला प्रशासन द्वारा देहरादून भेजी गई थी वह फाइल विभागीय गलती से वन विभाग को चली गई जबकि उसे राजस्व विभाग को जाना था और जल्द राजस्व गांव घोषित्व किया जाना था।

मुख्य सचिव ने कहा है इसका अध्ययन किया जाएगा और इस पर पहल होगी। इस प्रतिनिधि मंडल में समिति के भुवन भट्ट, उमेश भट्ट, कविराज धामी, बसंत पांडेय मुख्य थे।
समिति ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि f r a के तहत राजस्व गांव घोषित्व किया जाएगा इसके लिए सरकार को नियम के अनुसार मजबूर होना पड़ेगा क्योंकि वनाधिकार कानून 2006 के तहत राजस्व गांव घोषित्व किया जा सकता है।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * हटाया गया अतिक्रमण! जब्त किया सामान! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…
* ब्रेकिंग न्यूज * वनाधिकार समिति की बैठक 20 को होगी! पढ़ें बिंदुखत्ता अपडेट…
* ब्रेकिंग न्यूज * उप जिलाधिकारी ने लिया यातायात व्यवस्था का जायजा! पढ़ें नैनीताल जनपद अपडेट…