
नैनीताल। जिलाधिकारी वंदना ने नैनीताल क्लब सभागार में पर्यटन सीजन को लेकर विभिन्न विभागों, व्यापार मण्डल, होटल एसोसिशन,टैक्सी संगठन सहित अन्य संगठनों के साथ बैठक की। नैनीताल में पर्यटन सीजन पर्यटन गतिविधियों पर जिला प्रशासन की नजर रहेगी। जिसके लिए कंट्रोल रुम बनाकर प्रशासन की ओर से शिकायत नंबर भी जारी किया जाएगा।
शहर में टैक्सी, होटलों में ओवररेटिंग समेत पर्यटकों से अभद्रता समेत अन्य अनियमितताओं पर अलग से गठित टास्क फोर्स नजर रखेगी। इस सीजन में पर्यटक वाहनों का दबाव बढ़ने पर रानीबाग व गौलापार से बड़ी बसे व टेंपो ट्रेवलर भी संचालित किये जाने को ट्रायल किया जाएगा ।
जिलाधिकारी ने पर्यटन सीजन की तैयारियो को लेकर आयोजित बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को कंट्रोल रुम व टास्क फोर्स बनाने, बड़े वाहन संचालन को शटल सेवा के रूप में ट्रायल करने, कैंची धाम के लिए प्रस्तावित बाइपास एवं मोटर पुल निर्माण में तेजी लाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिये।
जिलाधिकारी ने नैनीताल, भवाली, भीमताल, कैंची पर्यटन क्षेत्र में पर्यटन सुविधाओं को बढ़ाए जाने एवं यातायात व्यवस्था बेहतर किए जाने के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए पर्यटन सीजन को जाम मुक्त रखने के लिए सुझाव मांगे।
बैठक में शहर में अवैध टैक्सी संचालन, पर्यटकों से अधिक किराया वसूली, कैंची धाम बाइपास निर्माण में सुस्ती, मेट्रोपोल में कूड़ा डंपिंग जोन बनने, कूड़ा वाहनों से जाम लगने का मुद्दा उठाया गया। इस बीच नैनीताल व कैंची धाम के लिए शटल सेवा से ही पर्यटकों को गंतव्य तक पहुंचाने पर सहमति बनी।
जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यटक वाहनों का दबाव बढ़ने पर रुसी बाइपास को विकल्प के रुप में प्रयोग किया जाएगा। कालाढूंगी रोड से आने वाले पर्यटकों को नारायण नगर व रुसी एक, हल्द्वानी रोड से आने वाले पर्यटकों के लिए रुसी दो, कैंची धाम जाने वाले पर्यटकों के लिए भवाली सेनेटोरियम व भीमताल से शटल सेवा संचालित की जाएगी।
वाहनों का दबाव अधिक बढ़ने पर इस सीजन रानीबाग व गौलापार से भी बड़े वाहनों का संचालन करने का निर्णय लिया गया। जिसके लिए उन्होंने परिवहन विभाग को ट्रायल कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।
रुसी बाइपास को लेकर उन्होंने कहा कि रोड सुदृढ़ीकरण कार्य के तहत पूर्व के निर्माणों को हटाकर एकरुपता वाले कार्य किये जाने है। उन्होंने बाइपास में सड़क को बेहतर करने के साथ ही बिजली, पानी, शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधाए एक सप्ताह में जुटा लेने के निर्देश पर्यटन, लोनिवि एवं जिला पंचायत के अधिकारीयों को निर्देश दिए।
बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक यातायात जगदीश चन्द्र, उप जिलाधिकारी तुषार सैनी, नवाजिश खलीक, आरटीओ गुरदेव सिंह होटल एसोसिएशन सचिव वेद साह, हारुन राशिद, दयाकिशन पोखरिया, हरीश राणा समेत अन्य अधिकारी आदि मौजूद थे।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * 10वीं में 90.77% और 12वीं में 83.23% छात्र-छात्राएं सफल घोषित! *उत्तराखंड बोर्ड* ने जारी किया परीक्षाफल! देखें टॉपरों की सूची…और देखें प्रेस नोट …
* ब्रेकिंग न्यूज * धामी सरकार की नई फिल्म नीति! महिला सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ते कदम! पढ़ें कहां फोड़ा नारियल…
डॉ भूपाल सिंह भाकुनी नहीं रहे! पढ़ें दुखद समाचार…