
नैनीताल। पर्यटन सीजन में जिले के भवाली, भीमताल, कैंची आदि क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था ठीक करने व आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधा मुहैया कराए जाने हेतु प्रशासन द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है।
इसी को लेकर के शुक्रवार को उप जिलाधिकारी नैनीताल नवाजिश खलीक के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के अधिकारीयों द्वारा भीमताल, भवाली,कैंची आदि क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर यातायात आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

L दौरान शटल सेवा पार्किंग स्थलों में आवश्यक सुविधाओं के साथ ही भीमताल झील में वोटिंग सुविधा आदि व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में भी जानकारी ली गई।
इस दौरान शटल पार्किंग स्थल भीमताल के निरिक्षण के दौरान स्थल पर पर्यटकों एवं चालकों हेतु आवश्यक सुविधाऐं पर्याप्त न होने पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भीमताल को शटल पार्किंग स्थल पर पेयजल की उचित व्यवस्था किए जाने के साथ ही पर्याप्त संख्या में शौचालय स्थापित करने विद्युत लाईट व्यवस्था शीघ्र स्थापित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उपजिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारीयों के साथ भीमताल झील में संचालित वोट स्टैंड का भी निरिक्षण किया, और अवैध रूप से संचालित वोट स्टैंड को तत्काल हटाए जाने के निर्देश सिंचाई विभाग के अधिकारीयों को दिए।
इस दौरान कहा कि जिनका पंजीकरण समाप्त हो गया है उनका पुनः पंजीकरण कराने की कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि पूर्व में जो वोट स्टैंड चिन्हित किए गए हैं।
वहीं से वोट संचालित हो। क्षेत्रीय निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ भवाली सेनीटोरियम के निकट वन चौकी को शीघ्र निर्धारित नए स्थान पर शिफ्ट करने के भी निर्देश वन विभाग के अधिकारीयों को दिए।
इस सम्बन्ध में उन्होंने लोनिवि के अधिकारीयों को वन चौकी हेतु सेड का निर्माण तत्काल करने के निर्देश दिए।
उप जिलाअधिकारी नैनीताल द्वारा भवाली शटल पार्किंग स्थल का भी अधिकारियों के साथ निरिक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान वहॉ विद्युत व्यवस्था न होने से हो रही समस्या के त्वरित समाधान हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को तुरंत पार्किंग स्थल विद्युत व्यवस्था व स्ट्रीट लाईट लगाने के निर्देश दिए।
इस दौरान उप जिला अधिकारी ने भवाली बाईपास का लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयों के साथ निरिक्षण कर बाईपास को मुख्य सड़क से जोड़े जाने हेतु बन रहे मोटर पुल का भी स्थलीय निरीक्षण किया ।
इस दौरान पुल का निर्माण कार्य काफी धीमी गति के साथ होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मैनपावर बढ़ाते हुए मोटर पुल को आगामी कैंची मेले से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश लोनिवि के अधिकारीयों को दिए।
इस दौरान अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग भवाली दीपक कुमार, सिंचाई विजेंद्र कुमार ईओ नगर पालिका भवाली सुधीर कुमार, भीमताल उदयवीर सिंह आदि उपस्थित थे।
















More Stories
Breking news: योगेश पाठक ने प्रदेश में 24वाँ स्थान पाकर किया नाम रोशन! पढ़ें बिंदुखत्ता अपडेट …
* ब्रेकिंग न्यूज * 10वीं में 90.77% और 12वीं में 83.23% छात्र-छात्राएं सफल घोषित! *उत्तराखंड बोर्ड* ने जारी किया परीक्षाफल! देखें टॉपरों की सूची…और देखें प्रेस नोट …
* ब्रेकिंग न्यूज * धामी सरकार की नई फिल्म नीति! महिला सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ते कदम! पढ़ें कहां फोड़ा नारियल…